व्हाट्सएप ने जुलाई में 23.8 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट किए बैन, जानिये कहीं आपका खाता तो नही शामिल

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने जुलाई, 2022 के दौरान 23.87 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट (Indian Accounts) पर प्रतिबंध लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक जुलाई, 2022 और 31 जुलाई, 2022 के बीच 23,87,000 खातों पर प्रतिबंध लगाया.
नई दिल्ली:

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने जुलाई, 2022 के दौरान 23.87 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट (Indian Accounts) पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें से 14 लाख से अधिक खातों को यूजर्स द्वारा किसी भी शिकायत से पहले हटा दिया गया. व्हॉट्सएप ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई के आंकड़े चालू वित्त वर्ष के किसी भी महीने में अबतक सबसे अधिक हैं. व्हॉट्सएप ने जून, 2022 में 22 लाख से अधिक भारतीय खातों को अपने शिकायत निवारण चैनल (Grievance Redressal Channel) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और उल्लंघनों के आधार अपने तंत्र के माध्यम से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

वहीं, मई में कंपनी ने इस तरह के 19 लाख, अप्रैल में 16 लाख और मार्च में 18.05 लाख खतों को बंद किया था. पिछले साल लागू हुए नए आई टी नियमों के तहत बड़े डिजिटल मंच (50 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं वाले) को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना, प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई के विवरण का उल्लेख करना अनिवार्य है.

व्हॉट्सएप ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा, ‘‘एक जुलाई, 2022 और 31 जुलाई, 2022 के बीच 23,87,000 खातों पर प्रतिबंध लगाया. इनमें से 14,16,000 खातों को उपयोगकर्ताओं की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था.''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Atom Bomb की दुहाई देकर अपनी किस कमजोरी को छुपाना चाहता है?
Topics mentioned in this article