"आज मैं जो कुछ भी हूं वो सिर्फ...", उपराष्ट्रपति ने स्कूल टीचर से मुलाकात के बाद कही ये बात 

रत्ना नायर और उनके परिवार ने उपराष्ट्रपति का नारियल पानी से स्वागत किया. रत्ना जी ने उपराष्ट्रपति को खाने में घर की बनी इडली और केले के चिप्स भी परोसे.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
उपराष्टपति जगदीप धनखड़ ने अपनी स्कूल टीचर से की मुलाकात
नई दिल्ली:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अपनी स्कूल टीचर से मुलाकात की. इस दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी भी उनके साथ थीं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी स्कूल टीचर रत्ना नायर से मिलने के लिए केरल के कन्नूर जिले के पन्नियानुर गांव पहुंचे थे. उपराष्ट्रपति को अपने घर पर देखकर रत्ना नायर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे जैसे किसी भी शिक्षक के लिए सच्ची गुरुदक्षिणा है.

उन्होंने कहा कि मेरे लिए इससे बेहतर कोई गुरु दक्षिणा नहीं हो सकती है. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने अपनी टीचर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आज वो अपने जीवन में जो कुछ भी बन पाए हैं वो सिर्फ और सिर्फ इन जैसे शिक्षकों की वजह से ही संभव हो पाया है. 

उपराष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान रत्ना नायर ने कहा कि उन्हें आज भी स्पष्ट याद है कि खाकी ड्रेस पहने हुए, युवा बालक जगदीप धनखड़ कक्षा की पहली पंक्ति में बैठते थे और उनका पूरा ध्यान कक्षा में पढ़ाई पर केंद्रित होता था. वह अपने स्कूल के दिनों में बहुत सक्रिय, अनुशासित और आज्ञाकारी थे, जो कक्षा के भीतर और बाहर सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया करते थे. वह एक अच्छा डिबेटर, एक अच्छा खिलाड़ी और पढ़ाई में भी अच्छा थे.

रत्ना नायर ने पुराने दिनों को किया याद

रत्ना नायर ने बताया कि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एक बोर्डिंग स्कूल है और छात्र साल के लगभग 9 महीने अपने शिक्षकों के साथ बिताते हैं, इसलिए शिक्षकों के साथ उनके घनिष्ठ संबंध बन जाते हैं. उनके माता-पिता बीच-बीच में स्कूल आते थे, उन्होनें कहा कि मुझे याद है कि जगदीप के पिता इन बैठकों में बहुत नियमित रहते थे. वह अपने दोनों बेटों  की प्रगति की जानकारी करने के लिए हर महीने स्कूल आते थे. 

उपराष्ट्रपति का नारियल पानी से किया स्वागत

रत्ना नायर और उनके परिवार ने उपराष्ट्रपति का नारियल पानी से स्वागत किया. रत्ना जी ने उपराष्ट्रपति को खाने में घर की बनी इडली और केले के चिप्स भी परोसे. हालांकि, उनके कई अन्य छात्र उच्च पदों पर हैं, ज्यादातर सेना और पुलिस में हैं, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब उनमें से एक देश में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचा है और इसके लिए सुश्री रत्ना जी को अपने "जगदीप" पर  बहुत गर्व है. इस मुलाकात के अवसर पर केरल विधान सभा के अध्यक्ष,श्री ए.एन. शमसीर भी उपस्थित रहे.

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट

स्कूल टीचर से मुलाकात को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक ट्वीट भी किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि एक गौरवान्वित छात्र अपने पसंदीदा शिक्षक का आभार व्यक्त करता है! माननीय उपराष्ट्रपति ने आज अपनी स्कूल टीचर रत्ना नायर के केरल स्थित घर पर गए.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं