"जो भी फैसला होगा, उसके बारे में जल्द ही बताएंगे" : दो दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे चंपई सोरेन

गृह मंत्री अमित शाह या किसी अन्य नेता से चंपई सोरेन की बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उसके बारे में जल्द ही बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह दो दिनों के लिए दिल्ली आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं. वह यहां होटल ताज पैलेस में रुके हैं. उन्होंने बताया कि बीजेपी में अभी किसी से उनकी मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह या किसी अन्य नेता से उनकी बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, उसके बारे में जल्द ही बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह दो दिनों के लिए दिल्ली आए हैं. 

यहां आपको बता दें कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन AJSU अध्यक्ष सुदेश मरांडी भी दिल्ली पहुंच गए हैं और वह शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. 

गौरतलब है कि झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि चंपई सोरेन ने हेमंत सोरेन की जगह लेते हुए झारखंड में मुख्यमंत्री का भार संभाला था. 

हालांकि, 28 जून 2024 को हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article