"जो डरता है, वही धमकाता है, और वे डरते ही हैं..." : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार

बीजेपी की चुनावी जीतों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीत जाता था क्योंकि उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था, मुझे भी पूरा का पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा कि इलेक्शन कैसे जीता जाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया वार

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का आज देशव्यापी हल्लाबोल है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज देश में तानाशाही है. जो हम देख रहे हैं, वह लोकतंत्र की हत्या है. संसद में हमें डिबेट की इजाजत नहीं दी जाती, हमें गिरफ्तार किया जाता है. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी का देश में आतंक है. मीडिया पर भी भारी दबाव है. देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. जनता को आगे आने होगा. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.

सरकार विपक्ष के सवालों के बावजूद दबाव में नहीं दिख रही, इसके पीछे के कारण को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि देश के मीडिया समेत हर इंस्टीट्यूशन पर सरकार का कब्जा है. हर संस्था में आरएसएस का एक व्यक्ति बैठा है. हमारी सरकार इंस्टीट्यूशन को कंट्रोल नहीं करते थे. हम संस्थाओं को स्वतंत्र रखते थे. कोई दूसरी राजनीतिक पार्टी के बारे में बात करे तो उसके पीछे ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां लगा दी जाती है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार कहती है कि ऐसा नहीं है. कोविड पर मौतों को लेकर भी सरकार मुकर गई. जितना मैं सच्चाई बोलूंगा उतना मेरे ऊपर आक्रमण होगा. मैं अपना काम करूंगा, लोकतंत्र के लिए काम करूंगा. महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाऊंगा. जो डरता है वो धमकाता है. वो किससे डरते हैं, जो आज हिन्दुस्तान की हालत है, उससे डरते हैं. जो वादे उन्होंने किए थे, वो पूरे नहीं किए उससे डरते हैं. वे झूठ बोलते हैं. बेरोजगारी नहीं है, महंगाई नहीं है, चीन को लेकर भी झूठ बोला. ये जितना मेरे ऊपर आक्रमण करते हैं, मुझे अच्छा लगता है. मैं उससे सीखता हूं. लड़ाई क्यों हो रही है, वह मुझे समझ आती है. 

Advertisement

राहुल ने कहा कि हिन्दुस्तान में कोई भी व्यक्ति अगर सरकार के खिलाफ कुछ बोलता है तो उसके पीछे सरकार के सभी संस्थाएं पड़ जाती है. लोकतंत्र बस एक भूली बिसरी याद बनकर रह गई है. देश में लोकतंत्र नहीं है.

Advertisement

ये गांधी परिवार पर इसलिए अटैक करते हैं क्योंकि हम एक विचारधारा और लोकतंत्र के लिए लड़ते हैं, इस विचारधारा का करोड़ों लोग समर्थन करते हैं और सालों से ये हो रहा है. मेरे परिवार ने जान दी है. ये हमारी जिम्मेदारी है. जब हिन्दुस्तान को बांटा जाता है या हिन्दू-मुस्लिम कहकर लड़ाया जाता है तो हमें दर्द होता है. ये एक परिवार नहीं, विचारधारा है.

Advertisement

बीजेपी की चुनावी जीतों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीत जाता था क्योंकि उसके पास पूरा का पूरा ढांचा था, मुझे भी पूरा का पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा कि इलेक्शन कैसे जीता जाता है. 

Advertisement

राहुल ने आखिर में कहा कि हम आवाज उठाना जारी रखेंगे, एक तरीका नहीं चलेगा तो दूसरा अपनाएंगे, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
Topics mentioned in this article