ये कैसा संयोग? विज्ञापन में इमारत पर लटका एयर इंडिया का विमान, अहमदाबाद हादसे की भी ऐसी ही तस्‍वीर

अहमदाबाद हादसे की सामने आई तस्‍वीरों में विमान क्रैश होकर एक बिल्डिंग में फंसा नजर आया है.  वहीं आज सुबह मिड डे अखबार में छपे विज्ञापन में भी एक ऐसी ही तस्‍वीर देखने को मिली है, जिसमें भी विमान एक इमारत पर लटका हुआ था.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान आज क्रैश हो गया. हालांकि इस विमान हादसे के बाद एक विज्ञापन की बेहद चर्चा है. यह विज्ञापन आज ही मिड डे अखबार में प्रकाशित हुआ है. इस संयोग की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. इसे लेकर लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं. दरअसल मिड डे अखबार में आज सुबह एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ था. अखबार के फ्रंट पेज पर प्रकाशित विज्ञापन में भी एक विमान है और यह तस्‍वीर बिलकुल वैसी है, जैसी आज अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देखने को मिली है. 

अहमदाबाद हादसे की सामने आई तस्‍वीरों में विमान क्रैश होकर एक बिल्डिंग में फंसा नजर आया है.  वहीं आज सुबह मिड डे अखबार में छपे विज्ञापन में भी एक ऐसी ही तस्‍वीर देखने को मिली है, जिसमें भी विमान एक इमारत पर लटका हुआ था.  

कांग्रेस नेता ने शेयर की है विज्ञापन की तस्‍वीर

एक कांग्रेस नेता ने अखबार के फ्रंट पेज की फोटो के साथ लिखा, "एक शख्‍स ने इसे लेकर लिखा, संयोग देखिए, ये मिड डे न्‍यूज पेपर का फ्रंट पेज है जो आज ही पब्लिश हुआ था. पेपर में एयर इंडिया को किनारे पर क्रैश होकर एक बिल्डिंग से लटके दिखाया गया है. और शाम आते-आते ही ऐसा ही एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से ऐसे ही लटका हुआ है."

Advertisement

Advertisement

अस्‍पताल में लाए गए 265 शव: पुलिस अधिकारी 

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शहर के सिविल अस्पताल में 265 शव लाए गए हैं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.  पुलिस उपायुक्त कानन देसाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं.'' एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान दोपहर में अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का तापमान ईंधन जलने के कारण इतना अधिक था कि किसी को बचा पाने की कोई गुंजाइश ही नहीं थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime: Sitamarhi के सबसे व्यस्त चौराहे पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या | Breaking News