इनकम टैक्स रेड और इनकम टैक्स सर्वे में क्या अंतर है, जानें इसके बारे में सब कुछ

आयकर विभाग के छापे और सर्वे का नाम सुनते ही लोगों के मन में बुरे ख्याल आने लगते हैं. ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि यह आयकर विभाग की कार्रवाई कब और किन परिस्थितियों में की जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इनकम टैक्स रेड और इनकम टैक्स सर्वे में क्या अंतर होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आमतौर पर हम हमेशा उन चीजों से डरते हैं जिनके बारे में हमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं होती है. 'इनकम टैक्स सर्वे और रेड' उन्हीं चीजों में से एक है. यहां तक ​​कि कई वास्तविक/निर्दोष करदाता सटीक ज्ञान और जटिल कानूनों की जानकारी की कमी के कारण 'आयकर सर्वेक्षण (Income Tax Survey) और छापे (Income Tax Raid)' से डरते हैं. इसलिए, आयकर विभाग द्वारा किए जाने वाले दौरे और इसके प्रावधानों के बारे में कुछ सामान्य बातें जान लेना जरूरी है...

इनकम टैक्स विज़िट कितने प्रकार की होती हैं?

आम तौर पर आयकर विभाग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए आपके व्यावसायिक स्थान का दौरा कर सकता है:

सर्वेक्षण (Survey)

खोज और जब्ती (छापे) SEARCH & SEIZURE (RAID)

क्या आईटी सर्वे और आईटी रेड एक ही हैं?

नहीं, सर्वेक्षण (Survey) और छापेमारी (Raid) अलग हैं. लेकिन जब भी कोई सर्वे होता है तो लोग अक्सर इसे छापेमारी कहते हैं, जो पूरी तरह से गलत है.

सर्वेक्षण (Survey)

-यह 133ए आई.टी. एक्ट (Sec. 133A of I.T. Act) के अंतर्गत आता है.

-यह केवल व्यवसाय या पेशे के स्थान पर ही हो सकता है. यह आवासीय स्थान पर तब तक नहीं हो सकता जब तक दस्तावेज आवासीय स्थान पर नहीं रखे जाते.

-यह केवल कार्य दिवसों पर कार्य घंटों के दौरान ही हो सकता है. यह काम के घंटों के बाद भी जारी रह सकता है.

-अधिकारी को जब्त (Seize) करने की कोई शक्ति नहीं है.

-किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत खोज (Personal search) नहीं की जा सकती.

-पुलिस अधिकारियों की मदद नहीं ली जा सकती

खोज और जब्ती (छापे) SEARCH & SEIZURE (RAID)

-इसे I.T की धारा 132 (Sec 132 of I.T. Act) के तहत परिभाषित किया गया है.

-यह संबंधित अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में किसी भी भवन या स्थान पर हो सकता है.

-यह दिन निकलने (Sunrise) के बाद किसी भी दिन हो सकता है और प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रह सकता है.

-अघोषित संपत्ति का पता लगाने के लिए पूरे स्थान की तलाशी ली जा सकती है, ताले खोले जा सकते हैं.

-अधिकारी के पास जब्त करने की शक्ति होती है.

-परिसर के प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत रूप से तलाशी ली जा सकती है.

-पुलिस अधिकारियों की मदद ली जा सकती है.

'आयकर सर्वेक्षण' क्या है? What is 'Income Tax Survey' ?

जैसा कि ऊपर चर्चा की गई है, आयकर सर्वेक्षण का अर्थ है अधिकृत आयकर अधिकारियों द्वारा आपके व्यवसाय या पेशे के स्थान पर दस्तावेजों का निरीक्षण और नकदी और सूची का सत्यापन.

'इनकम टैक्स रेड' क्या है? What is 'Income Tax Raid' ?

आयकर खोज और जब्ती (आमतौर पर RAID के रूप में जाना जाता है) संबंधित व्यक्ति के भवन या स्थान पर अधिकृत आयकर अधिकारियों द्वारा किया गया एक तलाशी अभियान होता है. यह तब किया जाता है, जब संबंधित व्यक्ति के कब्जे में किसी भी अघोषित संपत्ति या उसके बारे में कुछ भी संदिग्ध होने के बारे में पुख्ता जानकारी या कोई मजबूत सबूत मिलता है. अगर खोज के दौरान आयकर अधिकारी को कोई अघोषित संपत्ति मिलती है, तो वह उसे जब्त करने की शक्ति रखते हैं.

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War
Topics mentioned in this article