तस्वीरों से समझिए प्रताप चंद्र सारंगी के साथ संसद में क्या हुआ, सत्ता पक्ष-विपक्ष के आरोप क्या हैं

संसद में गुरुवार का दिन धक्का-मुक्की के नाम रहा. बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया कि नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. जिस सांसद को धक्का दिया, वह उनके ऊपर गिरा, इससे वो घायल हो गए. तस्वीरों से समझिए पूरा घटनाक्रम.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तस्वीरों से समझिए प्रताप चंद्र सारंगी के साथ संसद में क्या हुआ, सत्ता पक्ष-विपक्ष के आरोप क्या हैं
नई दिल्ली:

संसद में गुरुवार को सांसदों की धक्का-मुक्की का मामला छाया रहा.संसद में पिछले दो दिन से कोई कामकाज नहीं हो पा रहा है.विपक्षी दल के सासंद बाबा साहब आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वो उनसे इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को संसद के मकर द्वार पर सत्ताधारी एनडीए के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान वहां प्रदर्शन करते हुए विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसद भी पहुंच गए.इस दौरान वहां दोनों पक्ष के सांसदों में धक्का-मुक्की हुई. इसके कुछ देर बाद ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी सामने आए. उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. उनका कहना था कि राहुल ने जिस सांसद को धक्का दिया, वह उनके ऊपर आकर गिरा, इससे वो घायल हो गए.इसकी जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों सांसदों से फोन पर बात कर हाल-चाल जाना.आइए तस्वीरों के जरिए समझते हैं कि आखिर सारंगी के साथ हुआ क्या.

एनडीए के सांसदों का प्रदर्शन

संसद में गुरुवार सुबह विपक्षी इंडिया गठबंधन और बीजेपी के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे. विपक्षी सांसद बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.वहीं बीजेपी के आंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहे थे.बीजेपी सासंदों का कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा से आंबेडकर का अपमान किया था. इस दौरान सारंगी के हाथ में एक तख्ती थी. इसमें लिखा था,''कांग्रेस ने किया बाबासाहेब आंबेडकर जी का अपमान. '' जवाहर लाल नेहरू का बीसी रॉय को लिखा पत्र. इस पोस्टर पर लिखा था, ''आंबेडकर के जाने से मंत्रिमंडल कमजोर नहीं होगा.'' कांग्रेस माफी मांगे. इस प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्ष के सांसदों में धक्का-मुक्की हुई.

संसद भवन परिसर में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते बीजेपी के सांसद.

बीजेपी और विपक्षी इंडिया गठबंधन के सांसदों के प्रदर्शन के बाद प्रताप चंद्र सारंगी मीडिया के सामने आए.उनके सिर पर रूमाल रखा था और खून निकल रहा था.इसके बाद सारंगी ने राहुल पर धक्का देने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. उनका कहना था कि राहुल ने जिस सांसद को धक्का दिया, वह उनके ऊपर आकर गिरा, इससे वो घायल हो गए. 

Advertisement

इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी भी प्रताप चंद्र सारंगी को देखने पहुंचे.इस दौरान कुछ बीजेपी सांसद यह कहते सुने गए कि आपने एक बुजुर्ग को धक्का मारकर गिरा दिया. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे राहुल पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते सुने गए.

Advertisement

इस तस्वीर में नेता विपक्ष राहुल गांधी को घायल प्रताप चंद्र सारंगी के पास खड़े देखा जा सकता है.

इस दौरान राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से कहा, "नहीं-नहीं. आपके कैमरा में होगा. ये पार्लियामेंट का एंट्रेंस है और मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, मुझे धकेल रहे थे, मुझे धमका रहे थे. ये हुआ है. धक्का-मुक्की से कुछ होता नहीं है. संसद में जाना हमारा अधिकार है. बीजेपी के मेंबर्स हमें अंदर जाने से रोक रहे थे."

Advertisement

घायल प्रताप चंद्र सांरगी

संसद से गुरुवार को जो दूसरी तस्वीर सामने आई उसमें प्रताप चंद्र सारंगी घायल दिख रहे हैं. उनके कनपटी पर किसी ने रूमाल रखा हुआ है. उन्हें कुछ बीजेपी के सांसद और अन्य लोग घेरे हुए खड़े हैं. एक दूसरी तस्वीर में एक चिकित्साकर्मी उनके घाव को साफ करता हुआ नजर आ रहा है और वहां लोगों की भीड़ लगी हुई है. 

Advertisement

घायल प्रताप चंद्र सारंगी.

अस्पताल में भर्ती प्रताप चंद्र सांरगी

संसद भवन परिसर से बाहर की एक तीसरी तस्वीर भी गुरुवार को सामने आई. इस तस्वीर में  प्रताप चंद्र सांरगी अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे है. उनकी कनपटी पर पट्टी लगी हुई है. उनके दाहिने हाथ में डिप चढ़ाने के लिए क्लैंडुला लगा हुआ है. इस तस्वीर में एक डॉक्टर उनकी देखभाल करते हुए नजर आ रहा है.

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती प्रताप चंद्र सारंगी.

राम मनोहर लोहिया अस्पताल में केंद्रीय मंत्री प्रहलाल जोशी और शिवराज सिंह चौहान ने प्रताप चंद्र सारंगी का कुशलक्षेम जाना. शाम को दोनों सांसदों को देखने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अस्पताल गए. 

शिकायतों का सिलसिला

इस घटना के बाद बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के संसद मार्ग पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.राहुल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 117 (जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डालना), 131 (धक्का देना और डराना-धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत शिकायत दर्ज कराई है.बीजेपी के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी इस घटना की शिकायत की है.

वहीं कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ल और प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से धक्का-मुक्की करने और दुर्व्यहार की शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें : संसद धक्काकांड : जब राहुल गांधी की शिकायत लेकर रोते हुए धनखड़ के पास पहुंचीं बीजेपी की महिला सांसद

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Last Rites: Congress मुख्यालय से अंतिम यात्रा, निगमबोध घाट पर संस्कार की तैयारी
Topics mentioned in this article