सारदा चिटफंड स्कैम : कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कहीं ये बड़ी बातें

CBI की दलील पर चीफ़ जस्टिस ने कहा कि आप हमें ऐसे सबूत दें जिससे साबित हो कि सबूत मिटाने की कोशिश हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई अब मंगलवार को करेगा
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  कोलकाता में एस्प्लेनेड के पास मेट्रो चैनल इलाके में धरने पर बैठी हैं.ममता का कहना है कि ये मोदी सरकार के ख़िलाफ़ उनका सत्याग्रह है. इससे पहले कल शाम क़रीब छह बजे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर बड़े ही नाटकीय अंदाज़ में सीबीआई की टीम और कोलकाता पुलिस तब आमने सामने हो गई जब सीबीआई की एक टीम चिट फंड घोटाले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर के घर जाने पर अड़ गई. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी टीम को रोक दिया. पांचों सीबीआई अधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है. इस मुद्दे पर जहां विपक्षी दलों ने ममता के साथ खड़े हो गए हैं वहीं संसद में इस पर जमकर हंगामा हो हुआ जिसकी वजह से राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. वहीं बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. जावड़ेकर ने कहा कि ममता उस राजदार को बचाने के लिए धरने पर बैठी जिसे चिटफंड मामले के सारे राज पता हैं. साथ ही जावड़ेकर ने सवाल उठाया कि सरकारी अधिकारियों का धरना पर बैठना कौन सा नियम है. दूसरी ओर सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी है. 
  
लोकसभा में गूंजा CBI बनाम ममता मामला, 'सीबीआई तोता है' के लगे नारे

 

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की दलील

  1. आज CBI की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में असाधारण हालात बन गए हैं. जो हो रहा है वो असंवैधानिक संकट है... 
  2. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चिटफ़ंड मामले की जांच के लिए पहुंचे CBI के अफ़सरों को ही हिरासत में ले लिया गया. 
  3. पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को हमने चार नोटिस भेजे थे, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए गए थे. 
  4. राजीव कुमार को तुरंत सबूत सरेंडर करना चाहिए, नहीं तो सबूत मिटाए जा सकते हैं. 
  5. CBI की इस दलील पर चीफ़ जस्टिस ने कहा कि आप हमें ऐसे सबूत दें जिससे साबित हो कि सबूत मिटाने की कोशिश हो रही है. 
  6. अगर हमें इसके सबूत मिलते हैं तो हम सख़्ती से पेश आएंगे.

 

धरने का दूसरा दिन : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का यह Video Viral

 

विपक्षी पार्टियों ने किया ममता बनर्जी का समर्थन​

 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article