क्‍या पंजाब के CM प्‍लेन में नशे में थे? केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कही यह बात...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें. यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह विवरण पेश करें. मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भगवंत मान को विमान से उतारने के मामले पर ये बोले सिंधिया

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह इन आरोपों पर गौर करेंगे कि ‘‘नशे में होने के कारण'' पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था. मंत्री ने जोर दिया कि तथ्यों को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है. इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस संबंध में विपक्ष के आरोपों को आधारहीन और बोगस करार दिया है. 

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वह ‘‘नशे में''थे. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें. यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह विवरण पेश करें. मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा.'' आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है. मान जर्मनी की आठ दिवसीय यात्रा से सोमवार को लौटे. वह निवेश आकर्षित करने के मकसद से जर्मनी गए थे.

ये Video भी देखें : "गुजरात में एक मौका AAP को दें": जनता को संबोधित करते हुए बोले केजरीवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप