पश्चिमी नौसेना कमान ने अहमदाबाद में पीएम कोविड केयर अस्‍पताल में तैनात की मेडिकल टीम

इस टीम को फिलहाल दो माह के लिए तैनात किया गया है, जरूरत के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
टीम को पीएम केयर्स कोविड हॉस्पिटल में तैनात किया गया है
मुंबई:

कोविड-19 के मौजूदा संकट के दौरान सिविल एडमिनिस्‍ट्रेान में सशस्‍त्र सेना के योगदान के तहत पश्चिमी नौसेना कमान की 57 सदस्‍यीय मेडिकल टीम अहमदाबाद में तैनात की गई है. इस टीम में चार डॉक्‍टर, सात नर्सें, 26 पैरामेडिकोज और 20 सपोर्टिंग स्‍टाफ के हैं. टीम को पीएम केयर्स कोविड हॉस्पिटल में तैनात किया गया है.यह अस्‍पताल कोविड-19 महामारी के उत्‍पन्‍न चुनौतियों का सामना करने के लिए विशेष तौर पर स्‍थापित की गई है. इस टीम को फिलहाल दो माह के लिए तैनात किया गया है, जरूरत के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है.

"कोरोना की आ सकती है तीसरी लहर", CM उद्धव ठाकरे ने जिला प्रशासन को तैयारी करने का दिया आदेश

Advertisement

गौरतलब है कि देश में कोरोना के केसों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को देश में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए. साथ ही बीते 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना वायरस के मामलों का यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है. 3.8 लाख नए मामले आने के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए जबकि 2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10