पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में TMC प्रत्‍याशी काजल सिन्‍हा का कोरोना संक्रमण से न‍िधन

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्‍य में इस बार बीजेपी, सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सामने कठिन चुनौती पेश कर रही है. नतीजे दो मई को आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काजल सिन्‍हा बंगाल की खारदाह सीट से टीएमसी प्रत्‍याशी थे
नई दिल्ली:

West Bengal Assembly Elections 2021 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रत्‍याशी काजल सिन्‍हा की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई है. बंगाल की खारदाह सीट से काजल तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार थे, यहां 22 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. काजल सिन्‍हा की कोरोना के चलते मौत की जानकारी राज्‍य की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को एक ट्वीट करके दी.

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत बहुत दुखदायक. खारदाह सीट से हमारे प्रत्‍याशी काजल सिन्‍हा की कोविड के कारण मृत्‍यु हो गई. उन्‍होंने अपना जीवन लोगों के लिए समर्पित कर दिया. वे तृणमूल कांग्रेस के लंबे समय से समर्पित सदस्‍य थे. हम उन्‍हें मिस करेंगे. उनके परिवारजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं 'पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्‍य में इस बार बीजेपी, सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सामने कठिन चुनौती पेश कर रही है. नतीजे दो मई को आएंगे.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article