ममता बनर्जी सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कितने की हुई कटौती...

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Govt) ने आज (रविवार) पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पश्चिम बंगाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal) ने रविवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की, जो 22 फरवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में हुई वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी. मित्रा ने कहा, ‘‘केंद्र को पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर (20 फरवरी को) प्राप्त होता है, जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये के करीब ही मिलते हैं. डीजल के मामले में, केंद्र सरकार को मिलने वाला कर 31.80 रुपये प्रति लीटर है, जबकि राज्य को करीब 12.77 रुपये ही मिलते हैं.''

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है, ताकि इस राशि में से राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े. यह ‘‘देश के संघीय ढांचे की विशेषताओं के खिलाफ'' है. मित्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार को फिर से योजना आयोग को अस्तित्व में लाना चाहिए.

तेल की बढ़ती कीमतों पर सोनिया गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- घरेलू आय लगातार कम हो रही है और...

Advertisement

बाद में मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ईंधन पर कर में छूट 30 जून तक वैध होगी. मित्रा ने कहा, ‘‘आम आदमी के बोझ को कम करने के लिए, राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर देय बिक्री कर पर प्रति लीटर 1 रुपये की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है जो कि 22 फरवरी, 2021 की मध्यरात्रि से 30 जून, 2021 के दिन तक लागू होगी.''

Advertisement

VIDEO: "महंगाई से जनता नहीं नेता परेशान" : तेल की बढ़ती कीमतों पर बिहार के मंत्री का 'अजीब' बयान

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका