पश्चिम बंगाल: सरकारी मेडिकल कॉलेज ने 40 विद्यार्थियों को ‘निष्कासित’ किया

पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज के 40 छात्रों को छह महीने के लिए निष्कासित किया गया है. इस मामले में कॉलेज प्रशासन ने सख्ती से काम लिया है. जानिए क्या है कारण...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
मेडिकल कॉलेज के 40 छात्रों को जांच के बाद निष्कासित कर दिया गया है.

पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन एंड जेएनएम अस्पताल ने छात्रों को कथित तौर पर धमकाने के लिए 40 विद्यार्थियों को छह महीने के लिए ‘निष्कासित' कर दिया. एक आधिकारिक दस्तावेज से यह जानकारी सामने आई है. विस्तारित कॉलेज परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया.

बैठक के विवरण में बताया गया, ‘‘बड़ी संख्या में प्राप्त प्रथम दृष्टया साक्ष्यों, व्यक्तिगत रूप से दर्ज कराये गये विद्यार्थियों द्वारा बयानों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर विस्तारित कॉलेज परिषद ने 40 विद्यार्थियों को बृहस्पतिवार से कम से कम छह महीने (उनके खिलाफ आरोपों की आगे की जांच लंबित रहने तक) के लिए छात्रावास, अस्पताल और कॉलेज परिसर से निष्कासित करने का निर्णय लिया है.''

विवरण के अनुसार, इन विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी लेकिन छात्रावास और अस्पताल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उन्हें केवल परीक्षा में बैठने तथा रैगिंग विरोधी समिति तथा आंतरिक शिकायत समिति या किसी विशेष जांच समिति द्वारा जांच का सामना करने की अनुमति होगी.
 

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: पुतिन को मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज! | India Russia Relation | Shubhankar Mishra