बंगाल : अवैध पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट से 7 की मौत, BJP-TMC साध रहीं एक दूसरे पर निशाना

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार ने तृणमूल पर बम बनाने का आरोप लगाया और विस्फोट की जांच की मांग की. उन्होंने कहा, ''क्या TMC पंचायत चुनाव से पहले लोगों को डराने के लिए व्‍यापक पैमाने पर बम बना रही है.''

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त था कि पटाखों की फैक्‍ट्री पूरी तरह से धराशायी हो गई.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को एक पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं. धमाका इतना जबरदस्‍त था कि फैक्ट्री के अहाते में लाशें बिखरी पड़ी थीं. इस घटना के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्‍यारोप शुरू हो गया है. पूर्व मेदिनीपुर के एगरा में घटना की जांच करने के लिए पहुंची पुलिस पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया. पुलिस ने कहा कि ओडिशा सीमा के नजदीक मौजूद इस कारखाने का मालिक पड़ोसी राज्य में भाग गया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले शख्‍स को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था और इसके लिए उस पर आरोप भी लगाए गए थे. उन्‍होंने कहा, "जमानत मिलने के बाद उसने फिर से काम करना शुरू कर दिया." उन्‍होंने मामले को सीआईडी को सौंपा है. 

तृणमूल पर बम बनाने का आरोप 
भाजपा ने राज्य में पंचायत चुनावों से पहले तृणमूल पर बम बनाने का आरोप लगाया और विस्फोट की जांच की मांग की. घटना भाजपा समर्थित पंचायत क्षेत्र की है. प्रदेश में भाजपा के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, "यह एक टीएमसी नेता के कारखाने में हुआ जहां बम बनाए जा रहे थे. यह पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा कर रहा है."

Advertisement

अमित शाह से संज्ञान लेने का आग्रह 
उन्होंने कहा, ''क्या टीएमसी पंचायत चुनाव से पहले लोगों को डराने के लिए व्‍यापक पैमाने पर बम बना रही है.'' साथ ही उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना का संज्ञान लेने और मामले की जांच का आग्रह किया है.

Advertisement

'तृणमूल का लेना-देना नहीं'
ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया कि यह एक अवैध पटाखा फैक्‍ट्री थी और कानून व्यवस्था को लेकर कोई स्थिति नहीं है. उन्‍होंने कहा, "यह कानून व्यवस्था से जुड़ी घटना नहीं है. यह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री थी. मेरे दोस्त एनआईए, एनआईए चिल्ला रहे हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं है. हम पहले से ही जांच कर रहे हैं, लेकिन हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि अपराधी पकड़ा जाए." मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत क्षेत्र भाजपा के नियंत्रण में था और अवैध कारखाने से तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

'क्या यह राजनीति करने का समय है?' 
बनर्जी ने कहा, "उन्होंने लोगों को अस्पताल नहीं जाने दिया. क्या यह राजनीति करने का समय है? पुलिस को शवों को निकालने की अनुमति नहीं दी. यह उन्‍हीं के नेताओं का जिला है, तो उनका एक फार्मूला है." उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा, "वास्तविक अपराधी आपको भड़का रहे हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड को अपना काम करने दें."

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 10 लोग गिरफ्तार
* पश्चिम बंगाल में की गई गलतियां कर्नाटक में दोहराने से भाजपा की हुई हार : तथागत रॉय
* बंगाल में 'कालबैसाखी' के कारण तीन लोगों की मौत, आंधी-बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बावजूद कश्मीर क्यों आ रहे ये लोग | Tourist in Srinagar | Khabron Ki Khabar