छुट्टी नहीं मिली... बंगाल में एक कर्मचारी ने 4 सहकर्मियों को चाकू मारकर किया घायल

West Bengal Crime: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छुट्टी लेने को लेकर अमित सरकार का उनके सहकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उन्होंने उन पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बंगाल में कर्मचारी ने सहकर्मियों को मारा चाकू
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक सरकारी कर्मचारी छुट्टी न मिलने पर इतना भड़क गए कि  उन्होंने अपने चार सहकर्मियों को चाकू मारकर घायल कर (Bengal Man Stabs Colleagues) दिया. ये जानकारी अधिकारियों ने हवाले से सामने आई है. इतना ही नहीं आरोपी कर्मचारी अमित सरकार खून से सना चाकू लेकर इधर-उधर घूमते रहे. ये घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई. 

सहकर्मियों पर किया चाकू से हमला 

अमित सरकार कोलकाता के न्यूटाउन इलाके में कारीगरी भवन के टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करते थे. सामने आए वीडियो में अमित दिन दहाड़े चाकू के साथ घूमते दिखाई दिए. उनकी पीठ पर एक बैग भी टंगा हुआ था और एक बैग उन्होंने हाथों में लिया हुआ था. चाकू के साथ घूम रहे अमित कुमार का वीडियो कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. हालांकि आरोपी ने उन लोगों को अपने पास न आने की चेतावनी दी.  

दफ्तर में छुट्टी न मिलने से भड़के अमित कुमार

 अमित सरकार पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के घोला के रहने वाले हैं. वह बंगाल सरकार के टेक्निकल शिक्षा विभाग में काम करते हैं.  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह छुट्टी लेने को लेकर उनका उनके साथियों के साथ झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उन्होंने उन पर चाकू से हमला कर दिया और वहां से भागने की कोशिश की.

चाकूबाजी की इस घटना में अमित सरकार के सहकर्मी जयदेब चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सार्था लेट और शेख सताबुल घायल हो गए. उनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आरोपी अमित सरकार गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, जब अमित सरकार को छुट्टी नहीं दी गई तो वह भड़क गए. हालांकि ये अब तक पता नहीं चल सका है कि उनको छुट्टी क्यों नहीं दी गई. अधिकारियों का कहना है कि अमित सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि उनको मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Donald trump ने International Criminal Court पर लगाया प्रतिबंध, बड़े कदम के पीछे क्या वजह ?