West Bengal: बंगाल के लिए कोविड टीके का कोटा बढ़ाया जाए: अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को लिखा पत्र

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में कोविड-19 टीके का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में घनी आबादी होने के कारण संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल में कोविड टीके का कोटा बढ़ाने के लिए अधीर रंजन ने पीएम को लिखा पत्र. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल को कोविड-19 टीके का कोटे बढ़ाने के लिए उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. चौधरी ने यह भी कहा कि राज्य में घनी आबादी होने के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद तेजी से बढ़ सकते हैं.

UP: ओमप्रकाश राजभर ने कहा- योगी के नेतृत्व में भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ेगी तो हम कतई गठबंधन नहीं करेंगे

उन्होंने पत्र में कहा, “मुझे पता चला है कि दो अगस्त तक, (राज्य में) लगभग 3,00,65,845 लोगों को टीका दिया जा चुका है.” प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पश्चिम बंगाल की 10 करोड़ आबादी के 70 प्रतिशत लोग वायरस से सुरक्षा पाने के लिए अब भी इंतजार कर रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला के सामने लगाए गए बड़े-बड़े कंटेनर, पहली बार दिल्ली पुलिस ने किया ऐसा

चौधरी ने प्रधानमंत्री से राज्य के लिए कोविड टीके का कोटा बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Bihar Politics | Chhattisgarh Naxal Attack | Sambhal News
Topics mentioned in this article