प. बंगाल में जोड़े ने iPhone के लिए 8 महीने के बच्चे को बेचा, इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना था

इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चे की मां ने अपराध स्वीकार किया  और कहा कि वह और उसका पति यात्राएं करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करना चाहते थे ताकि वे इंस्टाग्राम रील्स के लिए कॉन्टेंट बना सकें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
माता-पिता ने आईफोन के लिए बच्चे को बेचा....

पश्चिम बंगाल से एक दुखद घटना सामने आई है. एक दंपति ने iPhone 14 खरीदने के लिए अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया ताकि वे इंस्टाग्राम रील्स के लिए वीडियो बना सकें. इस घटना पर आधारित रिपोर्ट इंडियन एक्सप्रेस में छपी है. इस खबर के मुताबिक- जोड़े की पहचान जयदेव घोष और साथी के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रहते हैं. ये दोनों रील्स को शूट करने के लिए महंगा फोन खरीदना चाहते थे. उन्होंने एप्पल के फोन के लिए अपने बेटे का सौदा कर लिया. इस दंपति की एक सात साल की बेटी भी है.

बच्चे को खरीदने वाली महिला और मां अरेस्ट, पिता फरार

पुलिस ने उसी जिले के खरदाह निवासी प्रियंका घोष से बच्चे को रेस्क्यू किया. बच्चे की मां और प्रियंका दोनों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पिता फरार है. पुलिस तलाश में जुटी है. इंडियन एक्सप्रेस ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि पूछताछ के दौरान बच्चे की मां ने अपराध स्वीकार किया  और कहा कि वह और उसका पति यात्राएं करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल करना चाहते थे ताकि वे इंस्टाग्राम रील्स के लिए कॉन्टेंट बना सकें.

7 साल की बेटी को भी बेचने की भी कोशिश की थी

अधिकारियों के मुताबिक, पिता ने कथित तौर पर अपनी बेटी को बेचने की भी कोशिश की, लेकिन योजना पूरी नहीं हो सकी. इंडिया टुडे से बात करते हुए उनके पड़ोसी ने कहा कि बच्चे का सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ था. पड़ोसी लक्ष्मी कुंडू ने बताया, "वे पैसे से अपने हनीमून के लिए दीघा सी बीच जैसी कई जगहों पर गए. उन्होंने एक मोबाइल फोन भी खरीदा."

Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: उबल रहा है ईरान, ट्रंप को दी खुली धमकी! | Trump Greenland Latest News | Iran News
Topics mentioned in this article