BJP को ममता का जवाब, बजट में नेताजी पर फोकस: स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ का आवंटन

बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश में राष्ट्रीय योजना आयोग का प्रस्ताव रखा था जिसे हाल ही में नाम बदलकर NITI आयोग कर दिया गया था. उन्होंने नेताजी के नाम पर नेताजी राज्य योजना आयोग गठित करने का प्रस्ताव रखा है और उसके लिए 5 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में 2.99 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विधान सभा चुनाव से पहले 2.99 लाख करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया है. उनके बजट के केंद्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) रहे जिनकी 125वीं जयंती के नाम पर बीजेपी राज्य में कई कार्यक्रम करती रही है और आगामी चुनावों में जीत के लिए उसे गेट-वे के तौर पर इस्तेमाल करती रही है. सीएम ममता बनर्जी ने अपने बजट भाषण का अंत भी नेताजी के ही कथन से किया.

ममता बनर्जी ने कहा, "नेताजी के अमर संदेशों में से एक मेरी प्रेरणा है... अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा... मैं (अपने) राज्य के लोगों को कहना  चाहती हूं, 'मुझ पर विश्वास रखो , मैं आपको बिना शर्त और निस्वार्थ पूर्ण समर्पण के साथ सेवा दूंगी."

इससे पहले, उन्होंने प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी के स्मारक के निर्माण के लिए ₹ 100 करोड़ के आवंटन का एलान किया. सीएम ने कहा, "महान नेता नेताजी के सम्मान में किसी भी सरकार द्वारा हमारे राज्य में कोई भी स्मारक नहीं बनाया गया है. मैं बंगाल के लोगों की ओर से न्यू टाउन में एक आज़ाद हिंद स्मारक बनाने का प्रस्ताव करती हूं."

PM मोदी रविवार को असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, दो हफ्तों में 'दोनों चुनावी राज्यों' का दूसरा दौरा

दिग्गज नेता का उनका जश्न यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा, "नेताजी के जय हिंद के नारे के लिए, हम प्रत्येक जिले में एक जय हिंद भवन बनाने का प्रस्ताव कर रहे हैं." उदाहरण के लिए, वर्तमान में राज्य में नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर को सम्मानित करने के लिए सरकार द्वारा निर्मित रबींद्र भवन की एक श्रृंखला है. वे जहां भी हैं एक सामाजिक-सांस्कृतिक केंद्र बन गए हैं.

ममता ने कहा कि जय हिन्द भवन राज्य के युवाओं और नई पीढ़ी को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने का केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष के लिए इस प्रोजेक्ट के लिए भी 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. नेताजी की याद में कोलकाता पुलिस की एक नई बटालियन की स्थापना के लिए भी उन्होंने अलग से 10 करोड़ का आवंटन किया है. इसे नेताजी बटालियन कहा जाएगा.

Advertisement

ममता ने लेखानुदान पेश किया, 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन की घोषणा

बनर्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने देश में राष्ट्रीय योजना आयोग का प्रस्ताव रखा था जिसे हाल ही में नाम बदलकर NITI आयोग कर दिया गया था. उन्होंने नेताजी के नाम पर नेताजी राज्य योजना आयोग गठित करने का प्रस्ताव रखा है और उसके लिए 5 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. 

ममता बनर्जी ने अपने बजट भाषण का समापन गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की पंक्तियों से किया. कुछ दिनों पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अपने बजट भाषण के शुरुआत में ही टैगोर की पंक्तियां दोहराई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC