बंगाल : बीजेपी सांसद सुभाष सरकार की कार में की गई तोड़फोड़, सांसद ने कहा-यह सियासी आतंक

सांसद सुभाष सरकार ने इस संबंधी में बांकुरा पुलिस स्‍टेशम में FIR दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है .

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं पूरी तरह से रुकी नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के बांकुरा के सांसद सुभाष सरकार की कार में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. घटना जिले के पातालखुरी गांव के नजदीक चटर्जी बागान की बताई गई है. सांसद ने इस संबंधी में बांकुरा पुलिस स्‍टेशम में FIR दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है .सरकार ने आरोप लगाया कि यह हमला राज्‍य में चल रहे 'राजनीतिक आतंक' का हिस्‍सा है. उन्‍होंने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि हमला किसने किया क्‍योंकि चेहरा कवर होने के कारण उन्‍हें पहचाना नहीं जा सकता था लेकिन निश्चित तौर पर राजनीतिक आतंक फैलाने वाले यह कर रहे हैं. यह निश्चित है कि सत्‍ताधारी पार्टी के लोगों ने ऐसा किया है. ' 

बंगाल पर कब्जा करने की कोशिश की, भारत को तबाही के कगार पर ले गई मोदी सरकार : ममता

Advertisement

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हुई राज्‍य के कई हिस्‍सों में हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं. बीजेपी और सत्‍तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे. राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने भी हिंसा पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा कि चुनावी हिंसा को लेकर राज्य के कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) ने उन्हें जानकारी नहीं दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Sleep Day 2025: विश्व नींद दिवस क्या है? जानें इसका इतिहास | EXPLAINER
Topics mentioned in this article