2.5 साल में सिर्फ 3 दिन ही संसद गए थे मिथुन चक्रवर्ती, घोटाला में नाम आया तो राजनीति से ले लिया था संन्यास

West Bengal Polls: मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की पटकथा तभी लिख दी गई थी, जब उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. शनिवार की देर शाम जब बीजेपी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता के बेलगाचिया इलाके में उनके घर पर जाकर मुलाकात की तो सारा दृश्य साफ हो चुका था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जब शारदा चिटफंड घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम जुड़ा तो उन्होंने दिसंबर 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया.

बॉलीवुड (Bollywood) में अपना सिक्का जमा चुके 70 वर्षीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली सियासी पारी बहुत छोटी रही थी. चार साल के सियासी संन्यास के बाद उन्होंने आज अपनी दूसरी पारी का आगाज किया है. बंगाल के लोकप्रिय अभिनेता ने अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा है. इससे पहले वो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के करीबी रह चुके हैं और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं.

साल 2011 में जब ममता बनर्जी ने राज्य में 34 वर्षों के वाम दलों के शासन का अंत किया तो उनकी लोकप्रियता उभार मार रही थी. तभी मिथुन चक्रवर्ती को ममता बनर्जी ने राजनीति से जुड़ने का न्योता भेजा था. मिथुन ने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया. 2014 में मिथुन चक्रवर्ती तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा चुनाव जीतकर संसद के ऊपरी सदन पहुंचे लेकिन करीब ढाई साल के कार्यकाल में वो सिर्फ तीन दिन ही संसदीय कार्यवाही में भाग ले सके.

'मैं एक नंबर का कोबरा हूं.. डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे', BJP में आते ही मिथुन ने भरी हुंकार

Advertisement

2015-2016 में जब शारदा चिटफंड घोटाले में मिथुन चक्रवर्ती का भी नाम जुड़ा तो उन्होंने दिसंबर 2016 में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने खुद को राजनीति से अलग कर लिया और सियासी जगत से संन्यास ले लिया. लेकिन चार साल बाद एकबार फिर उन्होंने अब बीजेपी के साथ अपनी दूसरी सियासी पारी का आगाज किया है. मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की पटकथा तभी लिख दी गई थी, जब उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी. शनिवार की देर शाम जब बीजेपी के राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता के बेलगाचिया इलाके में उनके घर पर जाकर मुलाकात की तो सारा दृश्य साफ हो चुका था.

Advertisement

पश्चिम बंगाल चुनाव : PM मोदी की रैली से पहले BJP में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती शारदा कंपनी में ब्रांड एंबेसडर थे. प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे भी इस घोटाले में पूछताछ की थी. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 1.20 करोड़ रुपये कंपनी को लौटा दिए थे और कहा था कि वो पर्जीवाड़ा का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

Advertisement

वैसे तृणमूल में शामिल होने से पहले मिथुन चक्रवर्ती को वामपंथी समझा जाता था. वाम दलों के सरकार के दौरान उन्हें  तत्कालीन खेल मंत्री सुभाष चक्रवर्ती का करीबी समझा जाताथा. युवावस्था में में मिथुन ने खुद को वामपंथी बताया था. इसी वजह से जब उन्होंने ममता का दामन थामा था तो राज्य के लोगों को आश्चर्य हुआ था. एक बार फिर उन्होंने सभी को अपने कदम से हैरान किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में 3 सिलिंडर फटने से लगी भीषण आग | Delhi Elections: AAP की 40 स्टार प्रचारकों की List