नंदीग्राम से 'दीदी' के खिलाफ ताल ठोकने वाले शुभेंदु अधिकारी हैं इतनी संपत्ति के मालिक

Bengal Assembly Election: चुनाव आयोग में शुभेंदु अधिकारी के द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास 80,66,749.32 रुपये की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bengal Assembly Election: शुभेंदु अधिकारी के पास है 80 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ मैदान में उतरे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने अपने पास 80 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है. चुनाव आयोग में उनके द्वारा दिये गये चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास 80,66,749.32 रुपये की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 59,31,647.32 रुपये की है, जबकि उनके बैंक खाते में 46,15,513.32 रुपये हैं और उनमें से 41,823 रुपये उनके चुनाव व्यय खाते में हैं. 

हलफनामे के मुताबिक 2019-20 में शुभेंदु अधिकारी की आय 11,15,715.00 रुपये थी और उनके पास फिलहाल 50,000.00 रुपये नकद है. अधिकारी के पास 5,45,000 रुपये की राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जमाराशि तथा 7,71,165 रुपये का बीमा है. 

हलफनामे के अनुसार, शुभेंदु अधिकारी के पास भूखंड समेत 46,21,102 रूपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने माना है कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित हैं. नंदीग्राम सीट पर मतदान एक अप्रैल को है.

वीडियो: शुभेंदु अधिकारी ने किया नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़

  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE