प. बंगाल चुनाव: TMC बनाम BJP की जंग में अब नंदीग्राम में 'महापंचायत' करेंगे राकेश टिकैत

राकेश टिकैत फिलहाल नंदीग्राम का दौरा कर रहे हैं. इस सीट से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ इसी सीट से टीएमसी विधायक रहे शुभेंदु अधिकारी को उतारा है, जो अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोलकाता पहुंचने पर राकेश टिकैत का तृणमूल सांसद डोला सेन ने स्वागत किया.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Polls) में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) बनाम बीजेपी (BJP) की लड़ाई में अब किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कूद चुके हैं. वो नंदीग्राम में महापंचायत करने जा रहे हैं. फिलहाल वह नंदीग्राम का दौरा कर रहे हैं. इस सीट से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ इसी सीट से टीएमसी विधायक रहे शुभेंदु अधिकारी को उतारा है, जो कुछ दिनों पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.

इससे पहले कोलकाता पहुंचने पर राकेश टिकैत, जो दिल्ली-यूपी के गाजीपुर सीमा पर तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे, का तृणमूल सांसद डोला सेन ने स्वागत किया.

पश्चिम बंगाल : पूर्व BJP नेता यशवंत सिन्हा ने बताया क्यों जॉइन की TMC, उनके 5 अहम बयान

तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी का विरोध कर रहे राकेश टिकैत ने नंदीग्राम के लिए प्रस्थान करने से पहले, कोलकाता के मेयो रोड में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात की.

व्‍हीलचेयर पर सवार ममता बनर्जी ने अस्‍पताल छोड़ा, दो दिन पहले नंदीग्राम में हुईं थीं घायल

पिछले दिनों नंदीग्राम में नामांकन करने के बाद लौट रहीं ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमला किया गया था. उन्होंने पत्रकारों को बताया था कि चार-पांच लोगों ने जबरन उनकी कार का दरवाजा बंद कर दिया था, जिससे वो घायल हो गई थीं. डॉक्टरों ने बाद में बताया था कि ममता बनर्जी के पैर, कंधे और गर्दन में चोट आई है. तृणमूल कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. टीएमसी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जा रही है, जबकि बीजेपी ममता पर झूठ बोलने का आरोप लगा रही है.

वीडियो- बंगाल चुनाव से पहले TMC में शामिल हुए यशवंत सिन्हा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter