8 सांसदों वाले TMC डेलिगेशन की मांग, पोलिंग एजेंट नियुक्ति में पुराना नियम लागू करे आयोग

सुदीप बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि जिस जगह मतदान केंद्र है, वहीं के स्थानीय व्यक्ति को ही राजनीतिक दल का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जाना चाहिए, ‘‘जैसा कि पहले होता था.’’

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बीजेपी के ज्ञापन देने के बाद आयोग ने पोलिंग एजेंट नियुक्त किए जाने की पुरानी परंपरा को बदल दिया है.
कोलकाता:

तृममूल कांग्रेस (Trinamool Congress)  सांसद सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी के आठ सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से वह नियम फिर से लागू करने की अपील की, जिसके तहत पोलिंग एजेंट का उस मतदान केंद्र का मतदाता होना अनिवार्य था, जहां का उसे एजेंट बनना होता था. उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले सप्ताह पोलिंग एजेंट के लिए नियमों में संशोधन करने का निर्णय लिया, जिसके तहत कोई भी दल उस विधानसभा क्षेत्र के अंदर के किसी भी व्यक्ति को मतदान एजेंट नियुक्त कर सकता है, जो उस क्षेत्र का मतदाता हो.

बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि जिस जगह मतदान केंद्र है, वहीं के स्थानीय व्यक्ति को ही राजनीतिक दल का पोलिंग एजेंट नियुक्त किया जाना चाहिए, ‘‘जैसा कि पहले होता था.''

TMC प्रतिनिधिमंडल द्वारा चुनाव आयोग को सौंपा गया पत्र.

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी के ज्ञापन देने के बाद निर्वाचन आयोग ने उसी स्थान से पोलिंग एजेंट नियुक्त किए जाने की पुरानी परंपरा को बदल दिया है और इससे पहले चरण में मतदान केंद्रों में काफी समस्याएं आईं, क्योंकि एजेंट एक-दूसरे को जानते ही नहीं हैं.''

ममता बनर्जी के चुनाव एजेंट के खिलाफ केस फिर से बहाल करने के फैसले के खिलाफ SC पहुंची तृणमूल कांग्रेस

बंदोपाध्याय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अपील की है कि वह उसी स्थान से पोलिंग एजेंट नियुक्त करने के नियम को पुन: लागू करे, जहां मतदान केंद्र है, जिससे शेष सात चरणों में सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित होगा. तृणमूल की मांग पर आयोग की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘सीईओ ने हमारी बात सुनी, लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं कहा.''

प. बंगाल, असम विधानसभा चुनाव: छिटपुट हिंसा के बीच वोटिंग, CPM कैंडिडेट से हाथापाई, BJP समर्थक की हत्या- 10 बड़ी बातें

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आयोग से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा काम उनके सामने समस्याओं को उठाना है. हम लोकतांत्रिक परंपराओं में भरोसा रखते हैं." समर्थन खोने के कारण तृणमूल के परिणाम से डरे होने संबंधी बीजेपी के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘2 मई के बाद साफ हो जाएगा कि लोगों की पसंद क्या है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: पुलिस ने आज 'Pushpa' से 4 घंटे में क्या-क्या पूछा | Sawal India Ka | NDTV India