West Bengal Assembly Election: चार बार की TMC विधायक और ममता बनर्जी की करीबी रहीं सोनाली गुहा होंगी BJP में शामिल

पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) की पूर्व उपाध्यक्ष गुहा (Sonali Guha) ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फैसला लेना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोनाली गुहा (Sonali Guha) सतगछिया विधानसभा सीट (Satgachhiya) से चार बार की विधायक हैं (फाइल फोटो)
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की करीबी एवं पार्टी से चार बार विधायक रहीं सोनाली गुहा (Sonali Guha) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के लिए टिकट नहीं मिलने पर रविवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगी.  गुहा (Sonali Guha) ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने उनसे यहां हेस्टिंग्स में पार्टी के कार्यालय में आकर भगवा पार्टी में शामिल होने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, "मुकुलदा ने कल दोपहर एक बजे मुझे हेस्टिंग्स कार्यालय में बुलाया है. वहां मैं BJP में शामिल होउंगी."

Read Also: मिथुन चक्रवर्ती ने क्यों कहा- मुझे बीजेपी नेता मत कहिए

पश्चिम बंगाल विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष गुहा ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फैसला लेना पड़ेगा. सतगछिया से विधायक गुहा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिला. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने पर तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जाहिर की और इसे लेकर कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया है. 

Read Also: पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में पदयात्रा से पहले CM ममता ने BJP पर साधा निशाना, कहा- लगातार गैस की कीमतों में बढ़ोतरी...

Advertisement

सतगछिया से चार बार की विधायक सोनाली गुहा को जब यह पता चला कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया है तो वह रोने लगीं. किसी समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी रही गुहा ने कहा, ‘‘ईश्वर ममता-दीदी को अच्छी समझ और सम्मति दें, मैं शुरू से उनके साथ हूं.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश