मतदान के एक दिन बाद नंदीग्राम में भाजपा और तृणमूल समर्थक भिड़े

West Bengal Assembly Polls: पुलिस ने कहा कि नंदीग्राम सीट के भेकुटिया इलाके में हुई झड़प में एक महिला घायल हो गई जो भाजपा की कार्यकर्ता बताई जा रही है. घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bengal Election 2021: शुक्रवार को नंदीग्राम सीट के कुछ हिस्सों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
नंदीग्राम:

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट के कुछ हिस्सों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. नंदीग्राम सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सहयोगी एवं भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. पुलिस ने कहा कि नंदीग्राम सीट के भेकुटिया इलाके में हुई झड़प में एक महिला घायल हो गई जो भाजपा की कार्यकर्ता बताई जा रही है. घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

''मैं नंदीग्राम में जीतूंगी'' : पीएम मोदी के 'कोई अन्‍य सीट' के तंज पर ममता बनर्जी ने दिया जवाब..

उन्होंने कहा कि अब इलाके में शांति है. नंदीग्राम सीट के अंतर्गत आने वाले उस्मानचक, धनाखला, राजारामचक और खादमबरी गांवों में भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की जानकारी सामने आई है. हालांकि, पुलिसकर्मियों और केंद्रीय बलों ने हालात पर काबू पाया. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में बृहस्पतिवार को भी हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई थीं.

Video: 5 की बात : बंगाल में तीसरे दौर के लिए मैदान में महारथी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका