दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल में 82.8 प्रतिशत, तो असम में 77.21 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए दूसरे चरण में असम (Assam Assembly Elections 2021) में बृहस्पतिवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पश्चिम बंगाल में 82.8 प्रतिशत मतदान हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Assembly Elections 2021) के लिए दूसरे चरण में असम (Assam Assembly Elections 2021) में बृहस्पतिवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पश्चिम बंगाल में 82.8 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग (EC) ने इसकी जानकारी दी. आयोग ने कहा कि दोनों राज्यों में 69 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21,212 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘असम में दूसरे चरण में 39 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ. पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ.''

चुनाव आयोग ने कहा कि पिछले कुछ चुनावों की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में गड़बड़ी की दर भी इस बार कम रही. हालांकि कितनी मशीनों को बदला गया इस बारे में नहीं बताया गया. इस चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में 10,620 बैलेट यूनिट, इतने ही कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ. असम में 10,819 बैलेट यूनिट, 10592 कंट्रोल यूनिट और इतने ही वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ.

नंदीग्राम में पोलिंग बूथ पर झड़प को लेकर ममता ने गवर्नर को लगाया फोन, कहा- 'कुछ भी हो सकता है..'

Advertisement

एक ईवीएम के लिए एक कंट्रोल यूनिट, कम से कम एक बैलेट यूनिट और एक वीवीपीएटी होता है. मौजूदा चुनाव के दौरान दूसरे चरण तक दोनों राज्यों से कुल 366.09 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है. बयान में कहा गया कि नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री की जब्ती की गई है.

Advertisement

बंगाल चुनाव : BJP उम्मीदवार की कार पर पत्थरबाजी, TMC ने लगाया नंदीग्राम में बूथ कैप्चरिंग का आरोप, 10 बड़ी बातें

Advertisement

वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60.91 करोड़ रुपये की सामग्री की जब्ती के तुलना में छह गुना जब्ती की गई है. असम से सी-विजिल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1306 मामले आए, जिनमें से 927 का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया. इसी तरह पश्चिम बंगाल से कुल 14,499 मामले आए, जिनमें से 11,630 मामलों का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया.

Advertisement

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : चुनाव में CAA और NRC के मुद्दे पर BJP चुप क्यों?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS