'अच्छा हुआ सड़े लोग पार्टी से निकल गए'. बागी नेताओं पर ममता बनर्जी का पलटवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बागियों पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने शुक्रवार रात बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अच्छा है कि पार्टी से सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की. (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से बागियों पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने शुक्रवार रात बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अच्छा है कि पार्टी से सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी का भार बताया. बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं.

ममता बनर्जी ने कहा- मुस्लिम मतों के विभाजन के लिये एआईएमआईएम पर करोड़ों रूपये खर्च कर रही है भाजपा

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं.'' बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और रात 9.30 बजे तक जारी रही. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali 2024: दिवाली के दिन कैसी रही Delhi की हवा? | AQI | NDTV India