दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर, ठिठुरन की मार, घने कोहरे ने थामी 14 ट्रेनों की रफ्तार

Weather Updates: घने कोहरे ने रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया है. उत्तर रेलवे की 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. सफर के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी भी गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. आज सुबह AQI 431 दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mausam Updates: मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में ठंड में कोई कमी नहीं आएगी.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कोहराम है. ठंड की वजह से ठिठुरन बनी हुई है. उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी थम गई है बावजूद इसके मैदानी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफदरजंग में आज सुबह 5.30 बजे तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पालम में उसी समय पारा 10 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. 

हरियाणा के नारनौल में कल न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. इस वजह से विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर के बीच रही. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली -एनसीआर के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश ,बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके, असम और त्रिपुरा में सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया. 

Weather Update:दिल्ली में भीषण ठंड और शीतलहर जारी, पारा 1.8 डिग्री तक गिरा

घने कोहरे ने रफ्तार पर भी ब्रेक लगाया है. उत्तर रेलवे की 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. सफर के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी भी गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया है. आज सुबह AQI 431 दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में ठंड में कोई कमी नहीं आएगी. सामान्य से भी नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया जा सकता है. IMD के मुताबिक, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे व लक्षद्वीप में बिजली कड़कने के साथ बूंदाबांदी के भी आसार जताए हैं.

Advertisement

'जम गई डल झील', श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, 1991 के बाद पहली बार माइनस 8.4 डिग्री तापमान

Featured Video Of The Day
Miss India USA 2024: कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया USA का ताज | News Headquarter