Delhi Weather: दिल्‍ली में छाया घना कोहरा, 70 फ्लाइट और 39 ट्रेन प्रभावित

दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीवन अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. आसमान से सड़क यातायात तक घने कोहरे की मार झेल रहा है. मंगलवार को भी लगभग 70 फ्लाइट और 39 ट्रेन देरी से चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मंगलवार को घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. इस प्रभाव आसमान से सड़क तक देखने को मिल रहा है. आज सुबह से दिल्‍ली एयरपोर्ट के आसपास घना कोहरा होने की वजह से 50 फ्लाइटों ने देरी से उड़ान भरी. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली 18 फ्लाइटों को भी कम दृश्‍यता के कारण विलंब हुआ. उत्‍तर भारत के कई शहर इस समय घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. वहीं, शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. 

घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई 
दिल्‍ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोमवार की रात एक अलर्ट भी जारी किया था. इसमें उन्‍होंने कहा कि यात्री एयरलाइंस के फ्लाइट्स की टाइमिंग को लेकर दिए जा रहे अपडेट्स को देखते रहें. दरअसल, मंगलवार को घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और इससे सड़क व रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के पास पालम वेधशाला में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई।

39 ट्रेनें देरी से चल रहीं
उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 39 ट्रेन एक घंटे से साढ़े पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उपग्रह तस्वीरों में पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत दिखाई दे रही है। दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर का दौर जारी रहा था और कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति में कमी आई
आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि पालम वेधशाला में रविवार रात साढ़े आठ बजे से सोमवार शाम साढ़े चार बजे के बीच दृश्यता 1,000 मीटर से कम ही दर्ज की गई। सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर की स्थिति में कमी आई है।

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा