उफ ये गर्मी... तपती जेठ में तापमान का नया रिकॉर्ड, 49.4 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

Weather Update: शुक्रवार को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग ने हीटवेव का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weather Update: सीजन का सबसे गर्म दिन रहा शुक्रवार, 49.4 डिग्री पहुंचा पारा.

Weather Update: समूचा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. राजस्थान, हरियाणा,  दिल्ली, यूपी से लेकर बिहार तक जेठ की गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. कई शहरों में हीट वेब का भीषण प्रकोप है. इस बीच शुक्रवार को गर्मी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. शुक्रवार को राजस्थान में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान के सीमावर्ती शहर गंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

1934 में 50 डिग्री पहुंचा था पारा

जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक है. शहर में 14 जून 1934 को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

शुक्रवार को राजस्थान के किस शहर में कितनी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, चुरू में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, फलोदी व बाड़मेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.4 डिग्री, लूणकरणसर में 45.2 डिग्री, पाली व फतेहपुर में यह 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री, संगरिया में 44.6 डिग्री, झुंझुनू में 44.5 डिग्री, नागौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

शनिवार से मौसम में बदलाव संभव, गिरेगा पारा

मौसम विभाग ने उम्मीद जताई कि शनिवार से राज्य के कई इलाकों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियां शुरू होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी.   मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व मौसमी गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने का अनुमान है.

दिल्ली में 44 के करीब पारा, दोपहर बाद चली हवा से मिली राहत

शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि सुबह की 67 प्रतिशत आर्द्रता ने गर्मी को और असहनीय बना दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिन तक उत्तर भारत में लू और गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. हालांकि दोपहर बाद चली हवा से लोगों को कुछ राहत मिली.

IMD का हीटवेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में 15 जून तक लू (हीटवेव) का रेड अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश और बिहार में ऑरेंज अलर्ट है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने लोगों से गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ें - हाय हाय गर्मी:दिल्ली में गर्मी कर रही 'भेजा फ्राई', आखिर कब होगी बारिश, जानिए क्या है IMD की भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attack: 1200 KM दूर मिला आरोपी राजेश का एक और कनेक्शन | Latest Updates