Weather Update: दिल्ली में छाया कोहरा, राजस्थान में गिरा पारा; जानें आपके शहर के मौसम का हाल

Weather Report Today: हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है. राजधानी दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. रात के समय तापमान में गिरावट भी आ सकती है. हालांकि, वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में आज मौसम साफ रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

देशभर के कई हिस्से में अब कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखा रही है. हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. रात के समय तापमान में गिरावट भी आ सकती है. दूसरी ओर, दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश का कहर जारी है. यहां मॉनसून की बारिश लगातार बरस रही है और आने वाले कुछ दिनों तक यहां राहत की कोई गुंजाइश नहीं लगती. 

आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों में मौसम का हाल:-

दिल्ली में आज का मौसम
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में रात के समय में सर्दी बढ़ सकती है. जहां रविवार को दिल्ली में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं सोमवार को भी यह 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यूपी में आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा लेकिन राज्य में ठंड बढ़ रही है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक आज यूपी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है.

मुंबई में आज का मौसम
मुंबई में आज मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक मुंबई में न्यूनतम तापमान गिरावट आ सकती है.

राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा. राजस्थान में भी आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में न्यूनतम तापमान में बदलाव है और आज यह 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं यहां अधिकतम तारपमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आज सोमवार को राजस्थान में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. तापमान में गिरावट के कारण यहां भी ठंड बढ़ेगी. अगले कुछ दिनों तक यहां तापमान 12-13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

Advertisement

किन राज्यों में हो सकती है बारिश?
वेदर रिपोर्ट की मानें तो तमिलनाडु में इस पूरे हफ्ते तक लगातार बारिश का अनुमान है. आज राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल में भी आज तेज बारिश का अनुमान है, जबकि इसके बाद दो दिनों तक राहत की उम्मीद है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे