दिल्ली-NCR में खिली धूप तो हिमाचल में बर्फबारी, जानिए यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल

शिमला शहर में ओलावृष्टि हुई, जबकि आसपास के जुब्बड़हट्टी और कुफरी में क्रमशः 8.3 सेमी और 4 सेमी बर्फ गिरी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

इस समय उत्तर भारत में मौसम बिल्कुल बदल चुका है. दिल्ली, यूपी  और बिहार की बात करें तो ऐसा लग रहा है मानों ठंड खत्म हो गई है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, इन राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं बात करें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की तो मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

हिमाचल के पर्यटन स्थलों में ताजा हिमपात, मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया तथा मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ जिलों में आंधी और बिजली गिरने का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल और स्पीति तथा चंबा जिलों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ.

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और कुफरी, चंबा के डलहौजी और कुल्लू जिले के मनाली और आसपास के इलाकों में हिमपात हुआ.

मंडी जिले के सेराज, पराशर, शिकारी और कमरूनाग से भी हिमपात की खबरें मिलीं. हिमपात से होटल व्यवसायियों को पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद जगी. इससे लंबे समय से राज्य में सूखे की स्थिति को लेकर चिंतित बागवानों को भी राहत मिली. सेब की खेती के लिए बर्फ को फायदेमंद माना जाता है.हालांकि, शुष्कता को पूरी तरह से रोकने के लिए हिमपात अपर्याप्त था.

मौसम विभाग के अनुसार, कोठी में 33 सेमी, गोंदला में 11 सेमी, केलांग में 9 सेमी, कुकुमसेरी में 8.3 सेमी, भरमौर में 8 सेमी, मनाली में 7.4 सेमी, जोत में 6 सेमी, कल्पा में 5.1 सेमी और शिल्लारू तथा खद्राला में 5 सेमी हिमपात हुआ.

शिमला शहर में ओलावृष्टि हुई, जबकि आसपास के जुब्बड़हट्टी और कुफरी में क्रमशः 8.3 सेमी और 4 सेमी बर्फ गिरी.

राज्य में सबसे अधिक वर्षा सलोनी में 44.3 मिमी दर्ज की गई. इसके बाद कसोल में 30 मिमी, करसोग में 24.3 मिमी, भुंतर में 21.4 मिमी, जोगिंद्रनगर में 19 मिमी, बंजार में 18.2 मिमी, शिमला में 16.2 मिमी और गोहर में 16 मिमी बारिश हुई.

जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, जोत, भुंतर, पालमपुर और सुंदरनगर में गरज के साथ वर्षा हुई. बिलासपुर और मंडी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. ताजा हिमपात के कारण कई स्थानों पर सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और लाहौल एवं स्पीति पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Exit Poll: एक्जिट पोल्स को क्यों गलत बता रहे हैं AAP नेता Saurabh Bhardwaj? | Arvind Kejriwal