Weather Updates: दिल्ली में फिर मौसम लेगा करवट, देश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिन बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Weather Updates: आज दिल्ली में मौसम सुहाना रहने की संभावना है. शाम तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा का गति 6 किमी प्रति घंटा और आर्द्रता 76 फीसदी दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Weather Updates: आज दिल्ली में मौसम सुहाना रहने की संभावना है. शाम तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं.
नई दिल्ली:

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की दो धाराओं के सक्रिय होने की वजह से आज (मंगलवार, 9 मार्च) देर शाम से देश के कई हिस्सों खासकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उत्तरी-पश्चिमी मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक देश के कई इलाकों में बूंदाबांदी या तेज बौछारें हो सकती हैं. 

IMD के मुताबिक, बुधवार से गुरूवार यानी 10 मार्च से 11 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 11 और 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बालटिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एवं अन्य सटे राज्यों में बारिश हो सकती है.

आज दिल्ली में मौसम सुहाना रहने की संभावना है. शाम तक तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हवा का गति 6 किमी प्रति घंटा और आर्द्रता 76 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी नहीं होगी. इसके साथ ही देश के किसी भी हिस्से में लू जैसी स्थिति भी नहीं होगी. 

Weather Updates: गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, इन राज्यों में बारिश के आसार

सोमवार को राजस्थान के जयपुर एवं भरतपुर संभागों के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हुई. जयपुर मौसम केन्द्र ने बताया कि राजस्थान में फिलहाल वायुमंडल के निचले स्तरों पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, उसके प्रभाव से जयपुर एवं भरतपुर सम्भागों के जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश तथा कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज हुई है. इस परिसंचरण का असर आगामी दो दिनों तक रहने की संभावना है. मंगलवार को भी जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

दक्षिण एवं मध्य भारत को छोड़कर देशभर में सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी, मौसम विभाग ने चेताया

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update: महाराष्ट्र में हुए ट्रेन हादसे से कुछ पल पहले का वीडियो आया सामने