कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतकर सत्ता में आई, तो वह संविधान को बदल देगी. उन्होंने इस संबंध में भाजपा के विचार को पाप करार देते हुए कहा कि देश के लोग संविधान बदलने की अनुमति नहीं देंगे.
तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पूरे देश में घूम-घूमकर 400 लोकसभा सीट मांग रहे हैं, ताकि वे संविधान बदल सकें.
उन्होंने कहा, ‘‘धर्म के नाम पर भाइयों-बहनों को बांटना पाप है. धर्म के नाम पर भ्रम पैदा करना और लोगों को गुमराह करना पाप है. धर्म के नाम पर लोकतंत्र और लोगों को कमजोर करना और यह कहना कि वे संविधान बदल देंगे, यह पाप है.''
उन्होंने कहा, ‘‘यह संविधान हमारे बुजुर्गों ने अपने संघर्ष और खून से लिखा है. यह संविधान मोदी जी ने नहीं लिखा है. इस देश के लोगों ने इसे लिखा है.''
प्रियंका ने कहा कि भाजपा लोगों के मन में यह बीज बोने की कोशिश कर रही है कि कांग्रेस पार्टी उनकी संपत्ति छीन लेगी और उन्हें एक विशेष वर्ग को दे देगी.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ अरबपतियों का पक्ष लिया और उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया, लेकिन संकट के समय सरकार ने कभी किसानों और अन्य वर्गों की सुध नहीं ली.
वाद्रा ने दावा किया कि देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं और करीब 30 लाख सरकारी पद रिक्त हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)