"हम इससे सीखेंगे": पांच राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर राहुल गांधी 

कांग्रेस को पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पार्टी उन तीन राज्यों गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी हार गई जहां उसे कड़ी टक्कर या जीतने की उम्मीद थी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
राहुल गांधी ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश से गोवा तक के पांच राज्य के चुनावों में कांग्रेस खराब प्रदर्शन और पंजाब में सरकार जाने के बाद वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ने कहा कि पार्टी इन चुनाव परिणामों से सीखेगी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करें. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे." 

बता दें कि कांग्रेस को पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) से करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पार्टी उन तीन राज्यों गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी हार गई जहां उसे कड़ी टक्कर या जीतने की उम्मीद थी. 

वहीं कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पांचों राज्यों में जीतने वाले सभी राजनीतिक दलों और व्यक्तियों को बहुत शुभकामनाएं. प्रजातंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरी है और यही हमारे लोकतंत्र की मज़बूती भी है. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस पार्टी की आशाओं के विपरीत रहे हैं. हम उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में अच्छे परिणाम की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन हम ये स्वीकार करते हैं कि हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में असफल रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाब में चरनजीत सिंह चन्नी के रूप में हमने एक विनम्र, स्वच्छ और धरातल से जुड़ा हुआ नया नेतृत्व देने का प्रयास किया, लेकिन अमरिंदर सरकार के साढ़े चार साल की सत्ता विरोधी लहर से नहीं उबर पाए. जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया. हम जनता का आदेश स्वीकार करते हैं और पंजाब में जीत के लिए आम आदमी पार्टी को बधाई देते हैं.

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में सफल रहे हैं. हम जनमत को सीटों में नहीं बदल पाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर गली-मोहल्ले तक पहुंचने में सफल रही है. हम उत्तराखंड व गोवा में बेहतर चुनाव तो लड़े पर जनता का मन जीत कर विजय के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाये. ये एक सीख है कि हमें धरातल पर और मेहनत करने की आवश्यकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल चुनाव हारे
Election Results 2022 : महिलाओं और युवाओं को केंद्र में रख कांग्रेस ने यूपी में लड़ा चुनाव, लेकिन लुभा नहीं पाई
कई मुख्यमंत्री-पूर्व मुख्यमंत्रियों को हार, कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरीश रावत और सीएम चन्नी हारे, सुखबीर बादल भी परास्त, पुष्कर धामी पीछे

Advertisement

"हमारे संपर्क में कई लोग": गोवा में बहुमत से कम रहने के सवाल पर बोले सीटी रवि

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: All party Meeting के बाद क्या बोले NC सांसद Ruhullah Mehdi, बता दिया आगे का प्लान
Topics mentioned in this article