हमने जो रास्ता चुना है, उसके लिए जेल जाना पड़ेगा : AAP कार्यकर्ताओं से बोले अरविंद केजरीवाल

Aap Meeting: अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर हम सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता.’’

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Delhi Chief Minister: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा. (फाइल)
नई दिल्ली:

Aap Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी ‘कार्य-केंद्रित राजनीति' के लिए लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है, उस पर आगे बढ़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.'' केजरीवाल ने रविवार को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 12वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अध्यक्षता करते हुए कहा, ‘‘इन 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी 1,350 राजनीतिक दलों के बीच तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता.''

केजरीवाल की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में तीन जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया है.

Advertisement
'भलाई के लिए रास्ता चुना, उसके लिए जेल जाना होगा"

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा. गरीबों को मुफ्त इलाज दोगे तो जेल जाना पड़ेगा. हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है उसके लिए हमें जेल जाना होगा.”

Advertisement
कार्य-केंद्रित राजनीति से लोकप्रियता हासिल की : केजरीवाल

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि आप ने देश को चुनावी राजनीति में एक व्यवहार्य विकल्प दिया है और अपनी कार्य-केंद्रित राजनीति के लिए लोकप्रियता हासिल की है.

Advertisement

उन्होंने राज्य में उल्लेखनीय प्रगति के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें :

* "हमें जो भी सीटें मिलेंगी, उन पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे", नेशनल काउंसिल की मीटिंग में बोले अरविंद केजरीवाल
* पंजाब से 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली लौटे
* राघव चड्ढा को राज्यसभा में AAP का नेता नियुक्त करने का अरविंद केजरीवाल का अनुरोध नामंजूर

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Behind The Scenes....ऐसे शूट होता है 'Election Carnival' | City Centre
Topics mentioned in this article