"हम उद्धव ठाकरे के पास जरूर जाएंगे..."- महाराष्ट्र में बगावत के बाद शिंदे गुट के MLA का बड़ा बयान

संजय राठौर ने कहा, " उद्धव ठाकरे को आज हमारी भूमिका पसंद नहीं है, तो हो सकता है एक दो महीने में उन्हें हम सही लगे. छह महीने में सही लगे. जब भी मातोश्री के दरवाजे खुलेंगे तो हम उद्धव ठाकरे के पास जरूर जाएंगे."

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
संजय राठौड़ ने कहा कि जब भी मातोश्री के दरवाजे खुलेंगे, वे (बागी विधायक) जरूर उद्धव ठाकरे के पास जाएंगे.
मुंबई:

महाराष्ट्र में नई सरकार का शिवसेना बागी एकनाथ शिंदे की अगुआई में गठन हो गया है. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के बाद बीजेपी के साथ मिलकर बनाई गई नई सरकार को मान्यता दे दी गई है. अब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सुगबुगाहट जारी है. इधर, बगावत के बाद टीम शिंदे के विधायक संजय राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि जब भी मातोश्री के दरवाजे खुलेंगे, वे (बागी विधायक) जरूर उद्धव ठाकरे के पास जाएंगे. 

उद्धव ठाकरे के पास जरूर जाएंगे

उन्होंने कहा, " सभी विधायकों (शिवसेना बागी) ने सोशल मीडिया के जरिए  और न्यूज में भी अपनी भूमिका स्पष्ट की है. शिवसेना (शिंदे गुट) के 40 विधायकों ने अपनी भूमिका रखने के लिए दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता चुना है. अगर उद्धव ठाकरे को आज हमारी भूमिका पसंद नहीं है, तो हो सकता है एक दो महीने में हम उन्हें सही लगे. छह महीने में सही लगे. जब  भी मातोश्री के दरवाजे खुलेंगे तो हम उद्धव ठाकरे के पास जरूर जाएंगे."

एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने

बता दें कि बीते महीने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के कई विधायकों को लेकर महाराष्ट्र से सूरत और फिर असम चले गए. यहां सत्ता पलट की पटकथा लिखी गई. सप्ताह भर से अधिक चले सियासी उठापटक के बाद राज्य की तत्तकालीन सरकार गिर गई और बीजेपी से हाथ मिलाकर एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिली. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- सांसदों में बगावत की आशंका के बीच शिवसेना की टीम ठाकरे ने लोकसभा का चीफ व्हिप बदला
-- Twitter ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के विवादित देवी ‘काली' वाले पोस्ट को हटाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: पकिस्तान के हर हमले... रात भर हुई कार्रवाई पर भारतीय सेना का बड़ा बयान | BREAKING
Topics mentioned in this article