सरकार ने गलत किया, कृषि कानून वापसी बिल पास करवाने से पहले चर्चा होनी चाहिए थी : शशि थरूर

थरूर ने एनडीटीवी से कहा, "सरकार ने गलत किया है, इससे पहले कानून को रिपील करने के लिए लाए गए बिल पर चर्चा लोकसभा में हुई था. हम किसानों के लिए एमएसपी कानून, आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिवारजनों को मुआवजा जैसे मसले संसद में उठाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने हमें मौका नहीं दिया. यह बहुत गलत हुआ है."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फॉर्म लॉज रिपील बिल 2021 के ​​पास होने के बद कांग्रस नेता शशि थरूर ने इस बिल के बिना चर्चा के पास होने का विरोध किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल के पास होने के बाद कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने इस बिल के बिना चर्चा के पास होने का विरोध किया. थरूर ने एनडीटीवी से कहा, "सरकार ने गलत किया है, इससे पहले कानून को रिपील करने के लिए लाए गए बिल पर चर्चा लोकसभा में हुई था. हम किसानों के लिए एमएसपी कानून, आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई है उनके परिवारजनों को मुआवजा जैसे मसले संसद में उठाना चाहते थे, लेकिन सरकार ने हमें मौका नहीं दिया. यह बहुत गलत हुआ है."

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन, आज पेश होगा कृषि कानून वापसी बिल- 10 बड़ी बातें

इससे पहले सोमवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हंगामे के बीच लोकसभ में तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए बिल पेश किया था जिसे पास भी कर लिया गया, हालांकि विपक्ष बिल पर चर्चा की मांग पर अड़ा हुआ है. गौरतलब है कि 19 नवंबर को देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने सभी किसानों को आंदोलन खत्म कर घरों व खेतों में लौट जाने की अपील की थी. हालांकि किसानों ने अभी तक दिल्ली बॉर्डर खाली नहीं किया है.

संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे PM मोदी, AAP नेता ने भी किया बहिष्कार

इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा और बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं बाजवा ने देशभर के सभी मार्जिनल किसानों का कर्ज भी माफ करने की मांग की. जबकि सासंद सतीश चंद्र मिश्रा ने किसानों के लिए नया कानून बनाने की भी मांग की.

Advertisement

कृषि कानूनों की वापसी का बिल लोकसभा मेें पास, चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: PM Modi ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत | NDTV India