"सुनिश्चित करेंगे, यह दोबारा कभी न हो...", हमास हमले पर NDTV से बोले इज़रायल के पूर्व PM यायर लैपिड

इज़रायल तथा ग़ाज़ा पट्टी में सक्रिय आतंकवादी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेता विपक्ष यायर लैपिड ने NDTV से बातचीत की, और कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा कभी दोबारा न हो.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
नई दिल्ली:

इज़रायली शहरों पर आतंकवादी संगठन हमास के हमले के चंद ही दिन बाद इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेता विपक्ष यायर लैपिड ने NDTV से विशेष इंटरव्यू में कहा कि इज़रायल यह सुनिश्चित करेगा कि 'ऐसा दोबारा कभी न हो...' उन्होंने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि उन्हें महिलाओं और बच्चों का नरसंहार करने का मौका दोबारा कभी न मिले... हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि ऐसा दोबारा कभी न हो..."

वर्तमान में इज़रायल में नेता विपक्ष यायर लैपिड ने कबूल किया कि लगभग 500 लोगों की जान ले लेने वाला आतंकवादी संगठन हमास का हमला खुफिया एजेंसियों की बड़ी नाकामी थी. उन्होंने कहा कि आतंक के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में समूचा देश एकजुट है और 'इस वक्त कोई भी राजनीति के बारे में नहीं सोच रहा है...' उन्होंने कहा, "फिलहाल कोई राजनीति के बारे में नहीं सोच रहा... हमें सरकार का साथ देना होगा... जो हो रहा है, राजनीति से कहीं ऊपर है..."

अचानक किए गए इस हमले के पीछे खुफिया एजेंसियों की नाकामी के बारे में पूछे गए सवाल पर यायर लैपिड का कहना था, "दुर्भाग्य से इसका जवाब हां है... यह खुफिया एजेंसियों की बड़ी नाकामी थी... लेकिन हमारा अतीत गवाह है, हम अपनी गलतियों पर रोते नहीं रहते, उनसे सीख लेते हैं... हम एक बार भौंचक्के रह गए थे, लेकिन दोबारा ऐसा नहीं होगा... अब हर किसी को पता है, हमारी प्रतिक्रिया उनके लिए विनाशकारी होगी..."

लैपिड ने इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को मौजूदा संकट का जवाब देने के लिए एक आपातकालीन सरकार लगाने की संभावना पर विचार करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, "अभी किसी को राजनीति की परवाह नहीं है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं और मेरी पार्टी सैनिकों, सरकार का समर्थन करने के लिए सब कुछ करेंगे, क्योंकि ये ऐसी चीज है जो रोजमर्रा की राजनीति से भी बड़ी है."

हमास कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत से लोग कैद में हैं, हम उन्हें वापस देखना चाहते हैं."

इज़राइल के खिलाफ एकजुट हुए सभी समूहों को कड़ी चेतावनी देते हुए लैपिड ने कहा, "उन्हें पता होना चाहिए कि हम एक बार आश्चर्यचकित रह गए थे. हम दो बार आश्चर्यचकित नहीं होंगे."

Advertisement

हमास के अलावा हिजबुल्लाह और इस्लामिक जिहाद भी इजराइल के खिलाफ हमले का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा, "जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे ईरान का हाथ है और वे जवाबदेह हैं. हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हर कोई यह समझे कि जो कोई भी हमारे लोगों को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी."

यह पूछे जाने पर कि हमला और उसके परिणाम भू-राजनीतिक संदर्भ में कैसे होंगे, उन्होंने कहा, "यह इस तथ्य की दर्दनाक याद दिलाता है कि वैश्विक आतंक हर किसी का दुश्मन है. हम सभी इससे पीड़ित हैं. आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं है. हमने बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे पास एकजुट होने और वैश्विक आतंकवाद से लड़ने की क्षमता है. यह मेरे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को इज़राइल को दिखाए गए समर्थन के लिए धन्यवाद देने का अवसर है."

Advertisement

लैपिड ने कहा कि इजराइल के जवाबी हमला करने से अतिरिक्त क्षति होगी. उन्होंने कहा, "हम लोगों की हत्या से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने जा रहे हैं, लेकिन इससे अतिरिक्त क्षति होगी क्योंकि यह एक बहुत घने क्षेत्र में युद्ध है. गाजा के लोगों को हमास की सुविधाओं से जितना दूर हो सके जाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि हम उनका शिकार करने जा रहे हैं. उनके विपरीत, हम आकस्मिक क्षति से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युद्ध तो युद्ध है.

इजरायली नेता ने कहा कि अब इजरायल का समर्थन करना आसान है क्योंकि लोग इजरायलियों के शवों को ढेर होते हुए देखते हैं, लेकिन "हमें आने वाले दिनों में अपने दोस्तों के समर्थन की आवश्यकता होगी जब दिल तोड़ने वाले तथाकथित उदारवादी आएंगे और कहेंगे कि हमें इसे रोकना होगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article