"हम सब एकजुट, BJP को हराने के लिए बना रहे हैं कॉमन एजेंडा...", जानें, विपक्ष की बैठक के बाद किसने क्या कहा

JDU नेता नीतीश कुमार के प्रयासों से मैराथन बैठक करने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने घोषणा की कि वे लोग लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर ही लड़ेंगे, और रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों की अगली बैठक जल्द ही शिमला में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
विपक्ष की बैठक में 17 दलों के नेता शामिल हुए थे...
पटना:

केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के ख़िलाफ़ बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार के प्रयासों से मैराथन बैठक करने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने घोषणा की कि वे लोग लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर ही लड़ेंगे, और रणनीति तय करने के लिए विपक्षी दलों की अगली बैठक जल्द ही शिमला में आयोजित की जाएगी.

राज्यों की दिक्कतों में भी सथ रहेंगे हम : नीतीश कुमार
17 दलों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा कि पटना में हुई बैठक बेहद अच्छी रही. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी दलों के बीच एक साथ चलने की सहमति बनी है, और विपक्षी दलों की अगली बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में अगले महीने होगी. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में हैं, वे देशहित के काम नहीं कर रहे हैं, और समूचे देश में उन्हीं कामों को लेकर चिंता है, जो केंद्र द्वारा किए जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सहमति बनी है कि अगर किसी सूबे की सरकार के सामने कोई दिक्क्त या चुनाती पेश आती है, और सभी विपक्षी दल एकजुट रहेंगे.

हम सब एक हैं, एक साथ लड़ेंगे : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की मुखिया ममता बनर्जी ने कहा कि हम सब एक साथ हैं, हम एक साथ लड़ेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को विपक्षी कहना बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि हम भी देश के नागरिक हैं, देशभक्‍त हैं. उन्‍होंने केंद्र की BJP सरकार पर तानाशाह होने का आरोप लगाया, और कहा कि जो लोग भी केंद्र के विरोध में होते हैं, उनके पीछे ED-CBI को लगा दिया जाता है. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं, और BJP का अत्याचार और तानाशाही को खत्म करने का इरादा है.

Advertisement

हिन्दुस्‍तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है : राहुल गांधी
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP और RSS द्वारा हिन्दुस्‍तान की नींव पर आक्रमण किया जा रहा है, और लोकतंत्र व संस्थानों को बेकार किया जा रहा है. राहुल ने भी कहा कि सभी विपक्षी दलों ने फ़ैसला किया है कि हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे.

Advertisement

तय किया है, आम चुनाव मिलकर लड़ेंगे : खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी विपक्षी दलों के बीच अच्छी बातचीत हुई, और तय किया गया है कि BJP को हराने के लिए आम चुनाव 2024 मिलकर ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 मिलकर लड़ने के लिए कॉमन एजेंडा तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

BJP का शासन विनाशकारी और हानिकारक : डी. राजा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) नेता डी. राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र पर बरसते हुए कहा कि BJP का नौ साल का शासन भारतीय संविधान के लिए 'विनाशकारी व हानिकारक' बनकर रह गया है.

Advertisement

सत्ता के लिए नहीं, सिद्धांतों के लिए साथ आए : उमर
विपक्ष की बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला का कहना था कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 17 पार्टियां सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सिद्धांतों के चलते एक साथ आई हैं.

बैठक में NCP अध्यक्ष शरद पवार, शिवसना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, PDP की मुखिया महबूबा मुफ्ती, RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, NC नेता उमर अब्दुल्ला, CPI नेता डी. राजा भी मौजूद थे.

Featured Video Of The Day
Income Tax Appellate Tribunal के अध्यक्ष ने Tax System की समस्याओं को किया रेखांकित