नवाब मलिक के मंत्रालय के तहत आने वाले वक्फ बोर्ड से जुड़े घोटाले की ED ने शुरू की जांच, 7 जगह छापे

वक्फ के कुल 7 ठिकानों पर तलाशी की खबर है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये छापेमारी की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के मंत्रालय के तहत आने वाले वक्त बोर्ड से जुड़े पुणे घोटाले की ईडी ने जांच शुरू कर दी है. ईडी ने इस मामले में ECIR दर्ज कर ली है. वक्फ के कुल 7 ठिकानों पर तलाशी की खबर है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ये छापेमारी की जा रही हैं. ईडी सूत्रों ने बताया कि यह जांच वक्फ लैंड केस में महाराष्ट्र पुलिस की एफआईआर के आधार पर शुरू की गई है.

बता दें, नवाब मलिक ने आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर सवाल उठाए थे. उन्होंने भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाए हैं. भाजपा और नवाब मलिक में इस मामले को लेकर कई दिनों से वार-पलटवार चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Schools In India: देशभर के School Admission में गिरावट, दाखिलों में 37 लाख की आई कमी, Report
Topics mentioned in this article