बिहार के वांटेड अपराधी की UP में गोली मारकर हत्या, छपरा में दर्ज हैं 10 केस

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में बीती शाम बिहार (Bihar) के एक वांछित अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)
बलिया:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में बृहस्‍पतिवार की देर शाम बिहार (Bihar) के एक वांछित अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बैरिया थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया, 'थाना क्षेत्र के चांद दीयर ग्राम में कल देर शाम सोनू सिंह व अभिषेक सिंह खेत में बीयर पी रहे थे, उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसमें अभिषेक ने सोनू (25) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.'

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में सोनू के परिजनों की शिकायत पर बैरिया थाना में अभिषेक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरियाणा में 'झूठी शान' की खातिर हत्या, ताऊ ने शादी कराने के बहाने बुलाया और मार डाला

उन्होंने बताया कि सोनू सिंह के विरुद्ध बिहार के छपरा जिले के एकमा थाने में दस मामले पंजीकृत हैं, जिसमें हत्या के दो व लूट का एक मामला है. इन मामलों में सोनू फरार चल रहा था.

VIDEO: बुलंदशहर में नाबालिग छात्र ने स्कूल में सहपाठी को गोलियों से भूना

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death | अलविदा मनमोहन सिंह : PM Modi समेत देश-विदेश की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि