ओडिशा में लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में होगा मतदान

अगले चरण में 20 मई को 35 विधानसभा सीट और पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे. 25 मई को 42 विधानसभा क्षेत्रों और छह लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मतगणना चार जून को होगी
भुवनेश्वर:

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की.
आयोग के मुताबिक, राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. राज्य में 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 147 सीट है. ओडिशा में 13 मई को 28 विधानसभा सीट और चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

अगले चरण में 20 मई को 35 विधानसभा सीट और पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए वोट डाले जाएंगे. 25 मई को 42 विधानसभा क्षेत्रों और छह लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. शेष 42 विधानसभा सीट और छह लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान एक जून को होगा.मतगणना चार जून को होगी.

वर्ष 2019 के आम चुनावों में बीजू जनता दल (बीजद) ने 21 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने आठ और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की.

वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजद को 113 सीट मिलीं, भाजपा को 23 सीट, कांग्रेस को नौ सीट, माकपा को एक सीट मिली और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bhopal IT Raid: जंगल में लावारिस हालत में मिली गाड़ी, 15 करोड़ कैश बरामद; 55 किलो सोना भी मिला