Read more!

दिल्ली के लोग तंग आ गए थे, परिवर्तन के लिए वोट दिया: प्रियंका गांधी

वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों के दौरान यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वायनाड:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जीत ओर अग्रसर होने के बाद शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया क्योंकि वे जिस तरह से चीजें चल रही हैं उससे तंग आ गए थे.

वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी की बैठकों के दौरान यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते हैं. उनका कहना था, ‘‘चीजें जिस तरह से थीं उससे लोग तंग आ गए थे और वे बदलाव चाहते थे. मुझे लगता है कि उन्होंने बदलाव के लिए मतदान किया. जो लोग जीते हैं उन्हें मेरी बधाई.''

उन्होंने कहा, ‘‘हममें से बाकी लोगों के लिए इसका मतलब सिर्फ इतना है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, वहां रहना होगा, जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति उत्तरदायी होना होगा.'' प्रियंका केरल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: क्या Pravesh Verma दिल्ली के नए CM होंगे? | Kejriwal | AAP | BJP