गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत सोमवार को वोट डाले गए
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सोमवार को वोटिंग संपन्न होने के बाद अब हर किसी की निगाह exit polls पर टिकी है. मध्य और उत्तर गुजरात की 93 सीटों पर सोमवार को हुई वोटिंग में 58.4 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
गुजरात चुनाव से जुड़ी खास बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह वोट डालने वालों में शामिल थे. मीडिया से बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया और लोगों से घर से बाहर निकलने और बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ वोट डाला.
- गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. पहले चरण में कम मतदान देखा गया.
- चुनाव आयोग ने मतदान का प्रयोग करने को लेकर शहरी मतदाताओं के उदासीन रवैये की आलोचना की थी.
- आज जिन 93 सीटों पर वोटिंग हुई, उसमें करीब 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें अहमदाबाद की 16 सीटें हैं. ये सीटें बीजेपी के लिए अहम हैं और पिछले तीन दशकों से इन पर इसका दबदबा रहा है.
- कांग्रेस ने अहमदाबाद में वर्ष 2017 के चुनाव में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए चार सीटें जीती थीं. 2012 के चुनाव में पार्टी को अहमदाबाद में दो सीटें हासिल हुई थीं. इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है.
- अहमदाबाद की मुस्लिम बहुल जमालपुर खड़िया सीट पर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की 'एंट्री' कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है.
- AIMIM के उम्मीदवार, साबिर काबलीवाला कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं और उन्होंने 2012 में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. उन्होंने कांग्रेस के वोट काटने का काम किया था जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी को यहां जीत मिली थी.
- दूसरे चरण की 93 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी और " आप" ने सभी 93 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं.
- दूसरे चरण की कुछ प्रमुख सीटों में अहमदाबाद में घाटलोडिया शामिल हैं जहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा वीरमगामसे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
- दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी और इसी दिन गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News