वीके त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्‍त किया गया

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, कैबिनेट की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने नॉर्थ-ईस्‍टर्न रेलवे गोरखपुर के जनरल मैनेजर वीके त्रिपाठी को छह माह के लिए (एक जनवरी 2022से 30 जून 2022 तक) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर चुना  है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
वीके त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन चुना गया है
नई दिल्‍ली:

बीके त्रिपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्‍त किया गया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, कैबिनेट की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी नं नॉर्थ-ईस्‍टर्न रेलवे गोरखपुर के जनरल मैनेजर वीके त्रिपाठी को छह माह के लिए (एक जनवरी 2022से 30 जून 2022 तक ) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर चुना  है. त्रिपाठी 1983 बैच के IRSEE (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स ) अधिकारी हैं. 

Featured Video Of The Day
Noida Day Care में मासूम पर जुल्म, 15 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद VIDEO
Topics mentioned in this article