VK शशिकला 4 साल तक जेल की सजा काटने के बाद आज हुईं रिहा, भ्रष्टाचार केस में थीं बंद

शशिकला को 2017 में 66 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार सालों की सजा सुनाई गई थी. उनकी संबंधी जे इलावारसी और जे जयललिता के पाले हुए बेटे वीएन सुधाकरण भी दोषी करार दिए गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शशिकला फिलहाल बेंगलुरु में कोरोना का इलाज करा रही हैं.
चेन्नई:

AIADMK की पूर्व नेता वीके शशिकला भ्रष्टाचार के केस में चार सालों की जेल की सजा काटने के बाद बुधवार को बाहर आ गईं. मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी रहीं शशिकला पिछले चार सालों से बेंगलुरु के परप्पना अग्रहरा जेल में थीं. हालांकि, फिलहाल वो कोरोनावायरस का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हैं.

जेल के एक कर्मचारी ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि शशिकला को आज रिहा किया गया और रिहाई की सारी कार्यवाही अस्पताल में ही की गई. बता दें कि शशिकला 20 जनवरी को कोविड पॉजिटिव निकली थीं. पहले उन्हें बेंगलुरु के बोरिंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां से फिर उन्हें विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया.

उनमें सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस हो गई थी, जो कोविड-19 का लक्षण है. हालांकि, उनका रैपिड एंटीजन और RT-PCR टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया था. हालांकि, कोविड की आशंका होने पर पिछले हफ्ते गुरुवार को फिर कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं.

शशिकला के भतीजे और मक्कल मुनेत्र कणगम के महासचिव टीटीवी दिनाकरण उन्हें देखने बेंगलुरु आए थे. सोमवार को उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों से बातचीत के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने पर फैसला किया जाएगा.

बता दें कि शशिकला को 2017 में 66 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार सालों की सजा सुनाई गई थी. उनकी संबंधी जे इलावारसी और जे जयललिता के पाले हुए बेटे वीएन सुधाकरण को भी इस मामले में सजा सुनाई गई थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News
Topics mentioned in this article