विश्व भारती ने अमर्त्य सेन के प्लाट को मापने की मांग बंगाल सरकार से की

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन के परिवार के कथित तौर पर जमीन पर अवैध कब्जे से संबंधित विवाद

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विद्वान अमर्त्य सेन (फाइल फोटो).
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में विश्व भारती (Vishwa Bharati) परिसर में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन (Amartya Sen) के परिवार के कथित तौर पर जमीन पर ‘अवैध' कब्जे संबंधी विवाद के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालय ने शनिवार को राज्य सरकार से मांग की वह प्लॉट की नपाई करे ताकि मुद्दे को हल किया जा सके.

विश्व भारती के कार्यकारी कुलसचिव (रजिस्ट्रार) अशोक महतो ने एक बयान में कहा कि कानूनी तौर पर विश्वविद्यालय से संबंधित जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए चला रहे अभियान को लेकर कुलपति प्रोफेसर बिद्युत चक्रवर्ती की आलोचना की जा रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कई प्रतिष्ठित बुद्धिजीवियों ने इस विवाद में अर्थशास्त्री का समर्थन किया है. बयान में विश्वविद्यालय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार के भूमि और भूमि सुधार विभाग के सर्वेक्षणकर्ता भूखंड को मापें और यह कार्य जल्द से जल्द हो, ताकि विवाद को स्थायी रूप से हल किया जा सके.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
मंदिरों पर हुए हमले तो PM Modi ने Justin Trudeau को लेकर कही ये बात
Topics mentioned in this article