Viral Reels Story:उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में 16 सेकेंड का ये वीडियो आपका दिल दहला सकता है. भागीरथी नदी में रील बनाने के दौरान एक महिला बह गई है. बताया जा रहा नेपाल मूल की महिला अपने रिश्तेदार के घर उत्तरकाशी घूमने आयी थी और अपनी 11 वर्षीय बच्ची के साथ मणिकर्णिका घाट पर स्नान करने के दौरान रील बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी बह गई. घाट पर खड़ी बच्ची अपनी मां को देख मम्मी-मम्मी चीखती रह गई.
रील बनाने के चक्कर में दुर्घटना का ये पहला वीडियो नहीं है. दुनिया भर में हजारों लोग रील बनाने में अपनी जान गंवा रहे हैं. भारत में भी ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में मेरठ के ड्रम कांड की मुख्य आरोपी मुस्कान प्रेग्नेंट है, ये बात आम हो गई है. ऐसे में चार दिन पहले मेरठ जेल में बंद मुस्कान के प्रेग्नेंसी टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन ने मुस्कान की हेल्थ पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए 12 अप्रैल को दोपहर मुस्कान को विशेष पुलिस सुरक्षा घेरे में मेडिकल कालेज हॉस्पिटल भेजा गया. हॉस्पिटल में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में मुस्कान के आने की सूचना वायरल हो गई और देखते ही देखते मुस्कान की रील बनाने के लिए सैकड़ों की भीड़ लग गई.
इन दिनों इंटरनेट पर एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की बंदर के साथ रील बनाते हुए मुश्किल में पड़ जाती है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की छत पर मटकते हुए रील बना रही होती है, तभी वहां एक लंबी पूंछ वाला बंदर अपने साथी के साथ आ धमकता है. लड़की 'राजा जी' गाने पर रील बनाने की कोशिश कर रही होती है और साथ ही बंदर से दोस्ती करने के लिए उसकी तरफ हाथ बढ़ाती है. इस दौरान पहले तो बंदर भी शांत स्वभाव से लड़की का हाथ पकड़ता है, लेकिन जैसे ही लड़की दूसरी तरफ देखती है, बंदर अचानक गुस्से में आ जाता है. अगले ही पल गुस्से से तिलमिलाता बंदर लड़की के बाल खींचने लगता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, अचानक बंदर ने लड़की के बालों को जोर से पकड़ लिया और खींचने लगा. लड़की दर्द से कराहने लगी और किसी तरह खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दर्द से तड़पती लड़की जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर वहां से भाग जाती है. इस दौरान दूसरा बंदर चुपचाप बैठा रहता है और पूरी घटना को तमाशे की तरह देखता रहता है.
ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब फिटनेस इन्फ्लुएंसर पीकू सिंह ने एक ऐसी रील शेयर की जिसमें वह एक तेज़ रफ्तार रेलगाड़ी के साथ दौड़ती नज़र आ रही हैं. वीडियो में पीकू रेलवे ट्रैक के समानांतर पगडंडी पर दौड़ती दिखती हैं, जबकि एक ट्रेन उनके पास से गुज़र रही होती है. इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, Running with train.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने फोन का कैमरा ऑन करता है और रिकॉर्डिंग चालू कर देता है. इसके बाद वह सीधे जाकर रेलवे ट्रैक के बीच में लेट जाता है. कुछ ही सेकेंड बाद सामने से तेज रफ्तार ट्रेन आती है और उसके ऊपर से गुजर जाती है. हैरानी की बात तो ये है कि युवक पूरी तरह सुरक्षित बच निकलता है.