जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ग्राम प्रमुख और उनकी पत्नी की आतंकी हमले में मौत, बीजेपी के भी थे सदस्य

जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में एक ग्राम प्रधान और उनकी पत्‍नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. ग्राम प्रधान बीजेपी के सदस्‍य थे.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आतंकियों ने कुलगाम जिले के बीजेपी नेता गुलाम रसूल दर और उनकी पत्‍नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी
श्रीनगर:

जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में एक ग्राम प्रधान और उनकी पत्‍नी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. ग्राम प्रधान बीजेपी के सदस्‍य थे.जानकारी के अनुसार, कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रमुख गुलाम रसूल दर और उनकी पत्‍नी की दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. कुलगाम के रेदवानी के निवासी रसूल सरपंच थे और भारतय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. उन्‍होंने पिछले साल डिस्ट्रिक्‍ट डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने इस घटना की आलोचना करते हुए इस 'बर्बरतापूर्ण' करार दिया है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?
Topics mentioned in this article